Jaya Kishori: जया किशोरी ने आखिरकार बता ही दिया- क्या है दुनिया की सबसे कीमती चीज
Jaya Kishori Video: जानीमानी कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज पहचान की मोहताज नहीं है. देश-दुनिया में उनके लाखों फैन हैं. उन्होंने एक वीडियो में जानकारी दी है कि आखिर दुनिया की सबसे कीमती चीज क्या है.
Jaya Kishori: देश की जानीमानी कथावाचिका और मोटिनेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बहुत कम उम्र में ही कथा सुनाना और भजन करना शुरू कर दिया था और आज वो एक जानीमानी हस्ती हैं. देश में ही नहीं, विदेश में भी जया किशोरी को लोग जानते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि सोशल मीडिया पर लाखों लोग उनको फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर वो वीडियो डालती रहती है जिसके जरिए वो लाइफ मैनेजमेंट के गुर भी सिखाती हैं. जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है जिसमें वो दुनिया की सबसे कीमती चीज क्या है इस बारे में बताती दिख रही हैं. आइए इस बारे में हम विस्तार से जानते हैं.
भगवान का प्रेम
जया किशोरी इस वीडियो में कह रही हैं कि ऋषिगण का कहना है कि तीन लोक और 14 भुवन में यदि सबसे कीमती चीज कुछ है तो वो है प्रेम. हमारे आपका नहीं. जया किशोरी ने कहा कि हमारा प्रेम स्वार्थ का है. किसी से आज तो किसी से कल, परसों किसी और से. भगवान का प्रेम भी हमारा स्वार्थ का है कि यदि एक काम भगवान न करें तो हम भगवान बदल लेते हैं.
वीडियो देखिए---
जया किशोरी 13 अप्रैल 1995 को पैदा हुईं. राजस्थान के सुजानगढ़ में पैदा हुईं जया की फैमिली में उनके पिता शिव शंकर शर्मा हैं और मां सोनिया शर्मा हैं. जया किशोरी की छोटी बहन चेतना शर्मा भी हैं. जया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सात साल की उम्र में ही आध्यात्म की ओर उनका झुकाव हो गया था. आगे चलकर जया किशोरी को 'किशोरी' की उपाधि मिली, पहले उनका नाम जया शर्मा था. जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि गुरु गोविंद राम मिश्र उनके गुरु थे जिन्होंने 'किशोरी की उपाधि उनको दी थी.
स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू मंदिरों पर उठाए सवाल, कहा "हिंदू मंदिरों का होना चाहिए सर्वे"