Jio Air Fiber Launch Date: इंटरनेट यूजर्स को अब घर में बिना फाइबर केबल के झंझट के हाई स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा. जियो के एयर फाइबर (Jio AirFiber) को 19 सितंबर (गणेश चतुर्थी ) के दिन लॉन्च किया जाएगा. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इसकी घोषणा की है. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्रॉडबैंड सर्विस देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio Air Fiber ऐसे करेगा काम 
बता दें कि बीते साल ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो एयरफाइबर को AGM में पेश किया था. इसके बाद इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा था. इसके नाम से ही साफ है कि ये सर्विस यूजर्स तक फाइबर जैसी सुविधा वायरलेस तरीके से पहुंचाएगी. इसके लिए कंपनी 5G एंटीना का इस्तेमाल करेगी. जियो एयर फाइबर डिवाइस प्लग-इन करते ही WiFI हॉटस्पॉट की तरह डिवाइस पर 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलने लगेगा. Jio AirFiber पर यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिल सकती है. 


जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर पर यूजर औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना ज्यादा है.


'जियो हर दिन जोड़ेगा 1.5 लाख नए कस्टमर'
मुकेश अंबानी ने इसकी लॉन्चिंग के मौके पर कहा, ''1 करोड़ से अधिक परिसर   जियो फाइबर ऑप्टिकल फाइबर सर्विस से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.'' 46वीं एनुअल मीटिंग में ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ की भी लॉन्चिंग हुई.