Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पड़ोसी ने चीकू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है? 
चीकू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, 
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.


2. पति से वादा करके फंस गई. 
पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति- मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा. 


3. एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था!
दूसरा पागल: यार बीड़ी से कोई धुंआ नहीं निकल रहा?
पहला पागल: कर दी न पागलों वाली बात ये सी.एन.जी. बीड़ी है...


4. ठंड का समय था जुड़वा बच्चे अपने कमरे में बैठे थे, एक हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा था जबकि दूसरा उदास था
पिता: इतना क्यों हंस रहे हो ?
पहला बच्चा: मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया. 


5. टीचर- रीना तुम कल स्कूल क्यों नहीं आई थी?
रीना- मैम मैं सपने में जापान पहुंच गई थी.
टीचर- राजू तुम कहां थे कल ?
राजू- मैम, मैं रीना को एयरपोर्ट छोड़ने गया था !!!
फिर दोनों की सुताई हुई....


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.