Khesari Lal Yadav New Navrati Bhojpuri Song 2021:भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नवरात्रि भोजपुरी सॉन्ग (Khesari Lal Yadav New Navratri  bhojpuri song) "चुनरिया ले ली" ( Chunariya Le Li)  रिलीज हो गया है. इस गाने में खेसारी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.  "चुनरिया ले ली" सॉन्ग को फालतू इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल (Faltu Entertainment YouTube Channel) पर आज सुबह में 5.30 बजे रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसरी लाल यादव ने गाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह के गाने 'रात दिया बुता के पिया, क्या-क्या किया' पर दादी ने उड़ाया गर्दा, देखें Video


चुनरिया ले ली गाने में इनकी रही यह भूमिका 
चुनरिया ले ली सॉन्ग की लिरिक्स को यादव मुकेश ने लिखा है. जबकि संगीत रौशन सिंह ने दिया है. पवन पाल के निर्देशन में बना है. यूं तो खेसारी लाल यादव का हर गाना अलग होता है, लेकिन नवरात्रि का यह गाना अब तक का सबसे अलग और नया है. खेसारी लाल यादव का नवारत्रि स्‍पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है. 



चुनरिया ले ली सॉन्ग के रिलीज होने से पहले खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कल सुबह एकदम भोरे माता रानी के भक्ति से सराबोर चुनरिया ले ली Faltu Entertainment यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा. 


WATCH LIVE TV