UP LIVE News: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: UP में 5 IAS अफसरों के तबादले, देखें Transfer List

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 01 Jun 2023-1:45 pm,

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 1 June 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

Uttar Pradesh Live News 1 June 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Loksabha Chunav 2024: केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां बताने भदोही पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल 

    केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल भदोही पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि हमें उनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, मोदी जी वैश्विक स्तर के नेता हैं. एसपी सिंह बघेल ने आगे कहा कि महागठबंधन की जिस तरह से कवायद चल रही है उसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

  • Loksabha Chunav 2024: भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी अपनी कविता से करेंगे पार्टी का प्रचार

    देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को लखनऊ और उन्नाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है, जहां पर मनोज तिवारी अपनी कविता से प्रचार करेंगे. मनोज तिवारी का कहना है कि वे केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे और जनता के बेहतर भविष्य का वादा करेंगे.

  • Loksabha Chunav 2024: अमेठी में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू हुआ ट्विटर वार

    अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के ट्वीट का करारा जबाब दिया. स्मृति ईरानी ने मिसिंग पोस्टर के जवाब में कहा हे दिव्य राजनीतिक प्राणी मैं अभी सिरसिरा गांव विधान सभा सालोन लोकसभा अमेठी से निकली हूं. सांसद स्मृति ईरानी ने आगे लिखा कि अगर आप पूर्व सांसद को खोज रहे तो अमेरिका संपर्क करें. कांग्रेस ने एक दूसरा ट्वीट शेयर करते हुए कहा बेटी बचाओ के नाम पर स्मृति ईरानी ट्वीट छिपाती हैं. 

  • Loksabha Chunav 2024: रायबरेली में आज जनसंवाद करेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी

    रायबरेली- केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति इरानी के जनसंवाद का आज दूसरा दिन है. जानकारी के मुताबिक स्मृति इरानी आज सलोन विधानसभा के लहुरेपुर गांव से जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करेंगी. आज स्मृति इरानी पांच गांवों में आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगी. बुधवार को स्मृति इरानी ने इसी विधानसभा के छतोह ब्लॉक में चार गांवों में जनसंवाद किया था. 

  • Loksabha Chunav 2024: मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने चंदौसी पहुंचने वाले हैं केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने और जनता से सीधे संवाद करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह कुछ ही देर में संभल जनपद के चंदौसी के एसएम कॉलेज में पहुंचेंगे.
    केंद्रीय राज्य मंत्री चंदौसी में प्रबुद्ध वर्ग के साथ ही एसएम कॉलेज के टॉपर छात्र और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे संवाद करेंगे. बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री एसएम कॉलेज में खिलाड़ी छात्रों के साथ फुटबॉल भी खेलेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के स्वागत के लिए कॉलेज परिसर को सजाया गया है. कॉलेज में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कार्यक्रम संयोजक सतीश अरोरा ने बताया कि कुछ ही देर में केंद्रीय राज्य मंत्री कॉलेज पहुंचने वाले हैं.

  • Loksabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का लोकसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू

    अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज से केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय पदाधिकारियों का लोकसभा क्षेत्रों में दौरा शुरू होगा. आज से महा संपर्क अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे शुरू होंगे. यूपी के सभी लोकसभा क्षेत्रों को 21 क्लस्टर में बांटा गया है. लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर 1 से 20 जून तक कार्यक्रम होंगे.

  • Loksabha Chunav 2024: त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी गई पांच लोकसभा क्षेत्रों जिम्मेदारी 

    2024 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है. उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तर प्रदेश के पांच लोकसभा क्षेत्रों में महा जनसंपर्क अभियान का प्रभारी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत को बांसगांव, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

  • Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में सुभासपा से गठबंधन कर सकती है भाजपा

    2024 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा के लिए रालोद से ज्यादा मुफीद सुभासपा है. भाजपा के आंतरिक सर्वे में सामने आया की रालोद के प्रभाव वाली सीटों पर भाजपा ज्यादा मजबूत है. सुभासपा से गठबंधन करने पर 5 से 6 सीटों का फायदा हो सकता है. सुभाषपा से गठबंधन करने पर घोसी, गाजीपुर, जौनपुर, लालगंज श्रावस्ती और आजमगढ़ सीट पर भाजपा को फायदा हो सकता है. आने वाले समय में बसपा से एक सांसद भाजपा में शामिल हो सकता है. 

  • UP IAS Transfer List: यूपी में 5 IAS अफसरों के तबादले 
    एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी हटाये गए 
    दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज 
    कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला, सचिव कृषि बनाए गए राजशेखर 
    लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर बने 
    यशोद त्रषिकेश भास्कर सहारनपुर कमिश्नर बने. 

  • WATCH: देखें एक जून 2023 का सबसे सटीक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या अभी और करना होगा इंतजार

  • Loksabha Chunav 2024: हारी हुई लोकसभा सीटों को जीतने के लिए भाजपा की कवायद शुरू
    प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों को जीतने के लिए भाजपा की कवायद शुरू हो गई है. भाजपा ने 2019 में हारी सीटों पर विस्तारक भेजे. विस्तारक इन हारी हुई सीटों पर प्रवास करेंगे और आंतरिक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे.
  • लखनऊ: प्लास्टिक पार्क पर काम हुआ शुरू
    लखनऊ: दुनिया भर में प्लास्टिक के प्रोडक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार इसे पूरा करने की दिशा में अब यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे प्लास्टिक पार्क पर काम करना शुरू कर चुकी है. यीड़ा के बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब नियोजन विभाग विभाग की रूपरेखा पर काम कर रहा है. वहां से अप्रूवल के बाद प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो जाएगा और इंडस्ट्रीज को स्थापित करने की कार्रवाई भी तेज की जाएगी.
  • अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कही ये बात

  • लैंडपोर्ट का शुभारंभ करेंगे पीएम
    लखनऊ: भारत व नेपाल के बीच कारोबारी रिश्ते और मजबूत करने के लिए रूपईडीहा सीमा पर बनाए गए लैंडपोर्ट का शुभारंभ बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी व नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड 11.30 सुबह वर्चुअल तरीके से करेंगे. यह कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित होगा. वहीं महाराजगंज जिले के सौनौली बॉर्डर पर बनने वाले लैंडपोर्ट का भूमिपूजन भी होगा. इसमें दोनों देशों के अफसर भी शामिल होंगे.
  • Mathura News: मथुरा के 58 शिक्षण संस्थान ब्लैक लिस्टेड
    लखनऊ समाज कल्याण विभाग ने मथुरा के 58 शिक्षण संस्थानों को काली सूची में डाल दी गई है. छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना में घपला करने पर यह कार्रवाई की गई है. इनमें 45 निजी आईटीआई और 13 अन्य शिक्षण संस्थान हैं. इससे ये संस्थान अब छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. साथ ही घपला करके हड़पी गई राशि की इनसे वसूली भी होगी. विभागीय जांच में दोषी मिलने पर इन संस्थानों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link