UP LIVE News: गोकशी की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव, एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 5 August 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

Uttar Pradesh Live News 5 August 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.


 

नवीनतम अद्यतन

  • अतीक अहमद का गुर्गा इरफान हसन गिरफ्तार
    प्रयागराज : प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गे इरफान हसन को गिरफ्तार किया है. एसओजी टीम ने इरफान हसन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पचास लाख की रंगदारी मांगने के मामले में इरफान हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. धूमनगंज के सूबेदारगंज इलाके से इरफान हसन की गिरफ्तारी की गई है. इरफान हसन के कब्जे से क्रेटा कार, बैंक चेक, रजिस्ट्री के कागजात समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. माफिया अतीक गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जाता है. मूलतः कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के सैलाबी गांव का रहने वाला है.

  • फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले युवक गिरफ्तार
    जौनपुर : लाइन बाजार पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के बाहर खड़े दो युवको को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सीएमएस के नाम से फर्जी मोहर और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट इनके पास से बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा आरटीओ ऑफिस के बाहर खड़ी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से सीएमएस के नाम से फर्जी मोहर व मेडिकल सर्टिफिकेट बरामद किया गया है. साथ ही कहा कि विकास व विकास सोनकर काफी दिनों से आरटीओ ऑफिस के पास सक्रिय रहते थे और लोगों को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाते थे.

     

  • मुख्तार अंसारी गैंगेस्टर केस : 8 अगस्त को अगली सुनवाई 
    गाजीपुर MP-MLA कोर्ट में आज होनी थी मुख्तार अंसारी की तरफ से बहस. लेकिन जज दुर्गेश पांडेय के स्थानांतरण की वजह से नहीं हो सकी सुनवाई. आगामी 8 अगस्त मंगलवार को होगी मामले में आगे की सुनवाई.हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में होनी है बहस. 2009 में करंडा थाना क्षेत्र में हुई हत्या और 2009 में ही मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में मुख्तार अंसारी है आरोपी. दोनों मामलों में मूल केस में मुख्तार अंसारी हो चुका है बरी. 2010 में दोनों मामलों को लेकर बनाया गया गैंगचार्ट. 2010 में गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज हुआ था मुकदमा. जिसपर अब आगामी 8 अगस्त को नए जज के सामने होगी बहस.

  • बिजनौर में भारी बारिश से जलभराव

    बिजनौर में मूसलाधार बारिश से सड़को पर कई फीट पानी भर गया है. भारी बारिश से यहां जलभराव हो गया है. सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

  • कानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में चोरों ने की तोड़फोड़

    कानपुर में विकास भवन में बनी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक पर बीती रात चोरों ने धाबा बोल दिया. बैंक के मैन गेट को ताला तोड़ चोर अंदर घुसे और बैंक में तोड़फोड़ की. बैंक में हुई इस घटना से विकास भवन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. 

  • संभल में गोवंश की मौत पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

    संभल में बहजोई विकास खंड के चौपा शोभापुर गांव में गौशाला में गोवंश की मौत के मामले में डीएम मनीष बंसल की बड़ी कार्यवाही की है. डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव और पशुधन प्रसार अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही एडीओ पंचायत और प्रधान के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है. गौशाला के दो केयर टेकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

  • सोनभद्र में पागल कुत्ते के हमले से आधा दर्जन बच्चे घायल 

    सोनभद्र में पागल कुत्ते के हमले से आधा दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भारतीय इंटर कालेज घोरावल में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे भोजनावकाश हुआ था. छात्र-छात्राएं खेलने और नास्ता करने के लिए गेट के बाहर गए थे. इसी दौरान अचानक एक पागल कुत्ता वहां पहुंचा और छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया. कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चों को काट लिया.

  • मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने सिपाही को पीटा

    यूपी के सीतापुर में महिला ने पुलिस सिपाही की पिटाई कर दी. महिला ने डंडे से की पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. चौकी के अंदर से महिला पुलिसकर्मी को खदेड़ते हुए बाहर लाई. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जाती है. यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल चौकी का है. 

  • ज्ञानवापी में मौजूद तहखाने को खोला गया

    हाइकोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी में ज्ञानवापी का सर्वे जारी है. ज्ञानवापी परिसर में मौजूद तहखाने को खोला गया है. एएसआई की टीम तहखाने के अंदर सर्वे कर रही हैं. 

  • अलीगढ़ में मुरी एक्सप्रेस के पार्सल कोच में लगी आग

    यूपी के अलीगढ़ में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां मुरी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल कोच में अचानक आग लग गई है. बताया जा रहा है बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. 

  • गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची पर किया हमला

    गाजियाबाद में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग्स का आतंक देखने को मिला. नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स ने सोसायटी कैंपस में एक बच्ची को घेरकर उस पर हमला कर दिया. अवारा कुत्तों ने 12 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

  • झांसी पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार 

    झांसी के नवाबाद थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों लग्जरी कारों को चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचने का काम करते थे. पुलिस ने उनके पास से चुराई गई कार समेत तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

  • एएमयू के प्रोफेसर ने दिव्यांगों के लिए बनाई विशेष साइकिल 

    अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर शमशाद अली ने दिव्यांगों के लिए एक विशेष साइकिल का आविष्कार किया है. इसके लिए भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने उन्हें पेटेंट नंबर 441899 प्रदान किया है. शमशाद अली ने बतया कि इस साइकिल में एक अटैचमेंट प्रदान किया गया है, जिसमें साइकिल को पीछे खींचने के लिए पहिये लगे हैं, ताकि जब साइकिल स्थिर हो या धीरे-धीरे चल रही हो तो वह सीधी रहे. साथ ही इस साइकिल पर दिव्यांग किसी अन्य व्यक्ति की सहायता बिना साइकिल पर बैठ सकते हैं.

  • बरेली में करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत

    बरेली के बाकरगंज से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार रात एक सनकी युवक ने अपने मकान के दरवाजे में करंट छोड़ दिया, जिसे छूने से चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. खेलते समय गेट के छूते ही बच्ची की तड़पकर मौत हो गई. इससे नाराज लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.

  • कानपुर में लड़की से छेड़छाड़

    यूपी के कानपुर में लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां स्कूल से वापस घर जा रही छात्रा को लड़कों ने परेशान किया. लड़के बीच सड़क पर छात्रा का दुप्पटा खींच कर ले गए. यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना पनकी थाना क्षेत्र की है. 

  • कल उत्तराखंड के तीन स्टेशनों के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को उत्तराखंड के तीन स्टेशनों के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे. जिसमें हर्रावाला रुड़की और लाल कुआं स्टेशन शामिल है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मंदिर चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है. 

  • राशन कार्ड धारकों को सस्ते दाम पर चीनी और नमक उपलब्ध कराने का प्लान तैयार 
    उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों को सस्ते दाम पर चीनी और नमक उपलब्ध कराने का प्लान तैयार किया जा रहा है. खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि सरकार इस तरह का प्लान तैयार कर रही है कि अब सस्ते दाम पर राशन कार्ड धारकों को चीनी और नमक भी उपलब्ध कराया जाएगा. उनका कहना है कि इससे उत्तराखंड के राशन कार्ड धारक को लाभ मिलेगा. पूरे प्रदेश में तकरीबन 11 लाख राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ने का प्लान बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी इससे राशन कार्ड धारकों को काफी फायदा पहुंचेगा. 

  • बरेली में करंट लगने से चार साल की बच्ची की मौत
    बरेली के बाकरगंज में शुक्रवार रात्रि को दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसने लोगों का दिल झकझोर दिया. पड़ोसी ने अपने मकान के दरवाजे में करंट छोड़ रखा था, जिसे छूने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई. पड़ोसी ने अपने मकान के लोहे के दरवाजे में करंट छोड़ रखा था. खेलते समय गेट के छूते ही बच्ची की तड़पकर मौत हो गई. इससे नाराज लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. 

  • इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट पहुंचे
    कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट पहुंचे. महाराजगंज जेल से सुनवाई के लिए इरफान कानपुर कोर्ट लाए गए. आगजनी समेत आधा दर्जन मामलों में सुनवाई होनी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

     

  • ओवैसी के ट्वीट पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रतिक्रिया
    ओवैसी के ट्वीट पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान आया है. ओवैसी को डर लग रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. यहां कोई 6 दिसंबर जैसी घटना नहीं होगी. अगर कोई अराजकता होगी तो योगी आदित्यनाथ की सरकार है. हमारा बुलडोजर भी तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी को सामने आना चाहिए और अपने मुस्लिम समुदाय की अगुवाई करके ज्ञानवापी को हिंदू पक्ष को सौंप देना चाहिए. अदालत में जवाब दाखिल करना चाहिए. 

  • 15 अगस्त के पहले नए जिलाध्यक्षों के नाम की नई लिस्ट जारी करेगी बीजपी 
    नए जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर लखनऊ से दिल्ली हाई कमान तक मंथन हो चुका है, लेकिन जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के चलते लिस्ट फंसी हुई है. दलित और पिछड़ों के वोट को लुभाने के लिए बीजेपी अगड़ी पिछड़ी और दलितों के साथ महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व देना चाहती है. जिन जिला अध्यक्षों के दो से तीन कार्यकाल हुए पूरे उनका हटना तय है. दरअसल, विधान सभा चुनावों के बाद से ही बीजेपी में जिलाध्यक्ष बदले जाने की चर्चा चल रही है, जिसको लेकर पार्टी ने जुलाई में सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर नियुक्ति के लिए पैनल तैयार कराया. इस पैनल में हर जिले से तीन से चार दावेदारों के नाम हैं. हाई कमान से नाम तय होने के बाद बीजपी 15 अगस्त के पहले नए जिलाध्यक्षों के नाम की नयी लिस्ट जारी करेगी.
  • लखनऊ में पुलिस पर पथराव, गोकशी की सूचना पर देने गई थी दबिश
    लखनऊ: गोकशी की सूचना पर पुलिस दबिश  देने गई थी. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में एक सिपाही व एक दरोगा घायल हो गए. हिक्की नामक आरोपी ने साथियों संग पुलिस पर पथराव किया. आरोपी हिक्की पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. घटना थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के मुफ्तीगंज की है. 

  • मामूली विवाद में बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या
    लखनऊ: पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. बीकेटी पुलिस ने हत्यारे युवक को गिरफ्तार किया. बीकेटी थाना क्षेत्र के दिगोई गांव में निर्मम हत्या कर दी. 

  • ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का दूसरा दिन आज, मुस्लिम पक्ष ने भी किया सर्वे में सहयोग

  • बारिश के चलते बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ा
    मध्यप्रदेश के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर स्थित राजघाट और माताटीला बांध पर बढ़ते हुये पानी के दबाव को देखते हुये राजघाट बांध के 14 गेटों को खोलकर 1 लाख 25 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं माताटीला बांध से 80 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. दोनों बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के चलते राजघाट बांध के नीचे स्थित मध्यप्रदेश के चंदेरी और उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले को जोड़ने वाला पुल डूब गया है. जिसकी वजह से दोनों जगहों का यातायात बाधित बना हुआ है. साथ ही जिला प्रशासन ने बेतवा नदी के किनारों पर रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट किया हुआ है. 

  • Jaunpur News: धोखाधड़ी का मुकदमा
    जौनपुर: शाहगंज इलाहाबाद के एक अधिवक्ता से प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट के नाम पर किस्तों में तकरीबन चार करोड़ रुपए वसूल करने की धोखाधड़ी का मुकदमा. न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच में जुटी.

  • Jaunpur News: सड़क हादसे में 2 की मौत
    जौनपुर: सड़क हादसे में 2 की मौत 1 घायल. अनियंत्रित ट्रक ने मैजिक गाड़ी और बाइक में टक्कर मारते हुए स्कूटी सवार को रौंदा. स्कूटी सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत. बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल. जिला हॉस्पिटल रेफर पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में पैदल सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत. पुलिस ने शव को लिया कब्जे में. बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर ढाबा के समीप मामला.

  • Bijnor News: कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों मे अवकाश
    बिजनौर: आज जिले के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों मे अवकाश घोषित. भारी बारिश की  संभावना के चलते डीएम ने दिए आदेश. BSA को आदेश का पालन कराने के DM ने दिए कड़े निर्देश.

  • Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी सर्वे पर ओवैसी का बयान 
    Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. ओवैसी ने कहा कि 'उम्मीद है 6 दिसंबर जैसी घटना नहीं होगी. बाबरी जैसी घटना की बाढ़ न आ जाए'. ओवैसी ने ट्वीट में ये भी जोड़ा कि वर्शिप एक्ट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ज्ञानवापी एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है, कौन जानता है कि चीजें क्या होंगी. पूजा स्थल अधिनियम की पवित्रता के संबंध में अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए.

  • Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे का दूसरा दिन
    Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे आज भी होगा. ठीक 9 बजे सर्वे करने वाली टीम ज्ञानवापी परिसर में पहुंचगी. जिसके बाद एक बार फिर सर्वे का काम चलेगा. रेडिएशन तकनीक से सर्वे का काम किया जाएगा और परिसर जांच की जांच की जाएगी.

  • Dehradun News: सीएम धामी का आज गौरीकुंड दौरा 
    देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 12 बजे गौरीकुंड का दौरा करेंगे. जिलाधिकारी के निर्देशन में श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 20 लोगों का सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है. खोजबीन व रेस्क्यू के दौरान अब तक 03 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिनकी शिनाख्त की जा रही है. आज 5.30 बजे सुबह रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य शुरू कर दिया है. रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ, पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद है.

  • Hathras News: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत 
    हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र में बीती रात एक ट्रैक्टर ट्राली व डंपर में टक्कर हुई जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल तथा सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दरअसल ट्रेक्टर ट्राली सवार लोग परिक्रमार्थी थे और जलेसर से गोवर्घन के लिए परिक्रमा देने जा रहे थे. सादाबाद रोड पर यह हादसा हुआ है. घायलों में से कुछ के आगरा तथा अलीगढ़ रेफर करने की भी जानकारी है. हादसे में मरने वालों के नाम विक्रम, माधुरी, हेमलता, लख्मी तथा अभिषेक बताए जा रहे है. यह सब आपस मे रिश्तेदार थे.

  • Lucknow News: आज जनेश्वर मिश्र की जयंती
    लखनऊ: आज जनेश्वर मिश्र की जयंती. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आज जाएंगे जनेश्वर मिश्र पार्क. अखिलेश यादव 10 बजे जाएंगे जनेश्वर मिश्र पार्क. जनेश्वर मिश्र पार्क में जयंती कार्यक्रम.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link