महाराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुर्गे की मौत होने पर पूर्व विधायक के बेटे ने पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की. पूर्व विधायक के बेटे का आरोप है कि उसके मुर्गे को जहर देकर मार डाला गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
मामला महाराजगंज जिले के सिन्दुरियां थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण गांव का है. यहां रहने वाले पूर्व विधायक स्व. दुक्खी प्रसाद के बेटे राजकुमार भारती शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. जब उन्होंने तहरीर दी, तो हर कोई दंग रहा गया. बात ही कुछ ऐसी थी. दरअसल, उनके पास एक मुर्गा था, जिसकी मौत हो गई. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उन्होंने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही मुर्गे का पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की है. वहीं, यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


ये भी पढ़ें- डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी प्रयागराज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, CM योगी ने कहा- प्रथम राष्ट्रपति का प्रयागराज से था गहरा नाता


बेटे के सामने मुर्गे ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
राजकुमार भारती ने बताया कि उन्हें तोता, कबूतर, मुर्गी और मुर्गा पालने का शौक है. वह किसी जरूरी काम से महराजगंज आए थे. इसी दौरान जब उनका बेटा विकास स्कूल से घर लौटा, तो देखा कि एक मुर्गा तड़प रहा है. कुछ ही देर में मुर्गे ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. ऐसा लगा रहा है कि किसी ने मुर्गे को जहर दिया हो. उन्होंने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया. अब यह देखना होगा कि पुलिस की जांच किस दिशा में आगे बढ़ेगी. 


ये भी पढ़ें- पढ़ाई में अव्वल, हाई क्वालिफिकेशन और पेशा लूट का, जानें क्यों एक MBA छात्र बना लुटेरा; वजह कर देगी हैरान


WATCH LIVE TV