Jokes: संता- भाभी हर वक्त घूंघट क्यों रखती है? बंता का जवाब सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. संता बहुत दुखी था… किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो…
संता- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे.
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…
2. संता- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द कौन सा है.
बंता- पता नहीं!
संता- लाओ आज बर्तन मैं मांज देता हूं.
3. एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा: आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर: जी 24 घंटे
आदमी: वो कैसे?
कंडक्टर: देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं.
4. संता- भाभी हर वक्त घूंघट क्यों रखती है….?
बंता- क्योंकि उसका नाम प्रतिभा है….!
संता- तो….?
बंता- तो मैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सबके सामने नहीं करता….!
5. लड़का : मैं उस लडकी से शादी करूंगा,जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.