Taniya Singh Suicide Case: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के स्टार प्लेयर्स में शुमार अभिषेक शर्मा विवादों में घिर गए हैं. गुजरात के सूरत की मशहूर मॉडल तानिया सिंह सुसाइड केस में स्थानीय पुलिस ने प्लेयर को समन भेजा है. पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में पता चला है कि मॉडल ने सुसाइड से पहले लास्ट कॉल अभिषेक को की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, मॉडल तान‍िया सिंह सूरत के वेसू रोड में रहती थीं. उनकी उम्र 28 साल थी. वह फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 10K से ज्यादा फॉलोअर्स थे. बीती देर रात उन्होंने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. तानिया की सुसाइड की खबर सुन परिवार सकते में है. वहीं, इस मामले की जानकारी होती ही पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 


पुलिस प्रेम प्रसंग एंगल से कर रही जांच 
सूरत पुलिस की प्रारंभिक जांच में SRH के धाकड़ खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का नाम सामने आया है. जांच में खुलासा हुआ है कि अभिषेक और तानिया एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दोनों कुछ दिनों से संपर्क में नहीं थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तानिया ने आखिरी कॉल अभिषेक को ही की थी. ऐसे में पुलिस अब प्रेम प्रंसग के एंगल से इस सुसाइड मामले की जांच कर रही है.  


अभ‍िषेक ने आईपीएल में खेले 47 मैच  
अभिषेक शर्मा आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्लेयर हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 47 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. इसके साथ ही अब तक 4 अर्धशतक लगाए हैं और 9 विकेट लिए हैं. आईपीएल के अलावा अभिषेक घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हैं.