Cabinet decision: मोदी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा मिला है. केंद्र सरकार ने खरीफ की 14 फसलों पर एमएसपी को बढ़ाया है. धान पर भी प्रति क्विंटल 117 रुपये बढ़े हैं. अब ये 2300 रुपया प्रति क्विंटल होगा. कपास का नया MSP 7,121  और एक दूसरी किस्म के लिए 7,521 रुपए पर मंजूरी दी है जो पिछली MSP से 501 रुपए ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. खरीफ फसल के लिए 14 फसलों पर कैबिनेट ने MSP को मंजूरी दी है. धान का नया MSP 2,300 रुपए किया गया है जो पिछली MSP से 117 रुपए अधिक है. कपास का नया MSP 7,121  और एक दूसरी किस्म के लिए 7,521 रुपए पर मंजूरी दी है जो पिछली MSP से 501 रुपए ज्यादा है."



पीएम किसान की 17वीं किस्त
इससे पहले मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर फैसला हुआ है. 18 जून मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किस्त को जारी किया. जिसका लाभ 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला है. 


यह भी पढ़ें - UP News: कानपुर-आगरा से बरेली तक, यूपी के हर बड़े शहर में आएंगी बंपर हाउसिंग स्कीमें, नया मास्टरप्लान तैयार


यह भी पढ़ें - काशी विश्‍वनाथ धाम से देवघर का सफर होगा आसान, सावन से पहले मिलेगी बड़ी सौगात!