उन्नाव: उन्नाव में मुगलकालीन सिक्के मिलने से अफरा-तफरी मच गई. जिले के सैदापुर में मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्कों से भरी हुई एक मटकी मिली. इन सिक्कों को 6 भाइयों ने आपस में बांट लिया था. लेकिन सिक्के मिलने की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. आस-पास के गांव के लोग मुगलकालिन सिक्कों को देखने के लिए भारी संख्यां में सैदापुर पहुंच गए. किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी, जिसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मटकी में फावड़ा और निकले चांदी के सिक्के
ग्राम गोशाप्रयागपुर के मजरा सैदापुर में दिनेश कुमार दीक्षित को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बनाने के लिए पहली किस्त मिली है. पक्का मकान बनाने के लिए उन्होंने अपने पुराने कच्चे मकान को गिरा दिया था. सोमवार को नींव की खुदाई के दौरान दिनेश को एक मटकी मिली. फावड़ा लगने से मटकी टूट गई और उसमें चांदी के सिक्के मिले. मटकी में कुल 95 सिक्के थे. 


LGBT के प्रदर्शन में शामिल हुआ था होमगार्ड, सरकार ने छीन ली थी नौकरी, कोर्ट ने वापस दिलवाई


सिक्के लेने कानपुर से गांव पहुंचे भाई
वहीं सिक्के मिलने की जानकारी होने के बाद कानपुर में रहे उनके पांच भाई भी अपने गांव पहुंच गए. सभी भाइयों ने मिलकर सिक्के आपस में बांट लिए. फिर सिक्के लेकर वें वापस कानपुर चले गए. मंगलवार को बांगरमऊ पुलिस को जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने इसे पुरातत्व विभाग की संपत्ति बताकर सिक्के सरकारी खजाने में जमा कराने को कहा. गांव में रहने वाले दिनेश ने अपने हिस्से के सिक्के पुलिस को सौंप दिए.


PM Kisan Nidhi: 2000 रुपये की 8वीं किस्त चाहिए तो फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया


 10 ग्राम का है एक सिक्का
बाकी सिक्कों की बरामदगी के लिए पुलिस ने कानपुर में रह रहे पांचों भाइयों को फोन कर सिक्के की मांग की. वहीं पुलिस छह भाइयों के कब्जे से 81 सिक्के बरामद कर लिए. बाकी के बचे सिक्कों को जमा करने के लिए दिनेश के भाइयों को निर्देश दिए गए हैं.


WATCH LIVE TV