Do Not Mix Cold Drink In Alcohol: कोल्ड ड्रिंक या सोडा में मिलाकर शराब पीने का चलन सालों से चला आ रहा है, ऐसा मानना है कि इससे शराब कड़वी नहीं लगती और टेस्टी भी हो जाती है. अपने टेस्ट के हिसाब से लोग शराब में अलग-अलग तरह के पेय पदार्थ मिलाकर इसका सेवन करते हैं. शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब में मिलाकर पीने के लिए कई लोग पानी के अलावा बहुत से अन्य पेय पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग तो बिना कुछ मिलाए ही गले के नीचे उतार लेते हैं. कोई सोड़ा मिलाता है, कोई पानी तो कोई कोल्ड ड्रिंक. ये आदत परेशानी का कारण हो सकती है. अगर आप भी एल्कोहल पीते हैं तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि कोल्ड्र ड्रिंक के साथ बिना पानी मिलाए विशुद्ध शराब पीने से आपकी सेहत को क्या नुकसान होता है. आइए जानते हैं कोल्ड्र ड्रिंक के साथ बिना पानी मिलाए विशुद्ध शराब पीने से हमारे स्वास्थ्य  को क्या नुकसान हो सकते है. 


क्रिसमस-नए साल पर पार्टी की है तैयारी? जानें कितनी लिमिट में और कैसे परोस सकते हैं शराब?


कोल्ड ड्रिंक मिलाकर शराब पीने का असर


हो सकते हैं डिहाइड्रेशन का शिकार
शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से भले आपको ये कड़वी नहीं लगे और इसका स्वाद भी भा जाए.जानकारी के लिए बता दें कि यह आपकी सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है. इस तरह शराब पीने से आपकी बॉडी में पानी की मात्रा कम हो जाती है और जिसके कारण आप डिहाइड्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं.


हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा
कई बार ऐसा भी होता है कि पीने वालों को पैग बनाते समय शराब की मात्रा का अंदाजा भी नहीं रहता. जिस वजह से सामान्य मात्रा से ज्यादा शराब का पैग बन जाता है. अगर ऐसा करते हैं तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही पीने वाले व्यक्ति पर बेहोशी का असर भी दिखाई दे सकता है.


शुगर लेवल बढ़ने का भी खतरा
इस बात को भी गांठ बांध लें कि शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से शुगर लेवल के बढ़ने का भी खतरा रहता है. कुछ लोग शराब को एकदम नीट पीना ही पसंद करते हैं यानी बिना पानी या कुछ और मिलाए. ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर के अंगों पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि शराब में पानी मिलाकर ही सेवन करें. 


सेहत सबसे ज्यादा जरूरी
जो शराब के शौकीन होते हैं वो खूब पीते हैं, उनको अपनी सेहत की फ्रिक नहीं रहती है. शराब पीना सेहत के लिए बुरा हो सकता है. इस आदत पर कंट्रोल होना चाहिए. अगर आप दो-चार महीने में एक बार वो भी शौकिया और बेहद कम मात्रा में शराब पी लेते हैं तो इससे आपकी सेहत ज्यादा खराब नहीं होगी. 


Virgo love horoscope 2024: प्यार के मामले में नया साल कन्या राशि के लिए होगा बेमिसाल, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी