Happy New Year 2024: गिफ्ट लेने देने से प्यार बढ़ता है. हम सब अपने चाहते वालों की जरुरत और पसंद नापसंद देखकर उनके लिए कोई खास तोहफा चुनते हैं. लेकिन कई बार जानकारी न होने पर हम कोई गलत तोहफा दे देते हैं. जिससे सामने वाले को भी परेशानी हो सकती और हमारे जीवन पर भी इसका गहरा असर पड़ता है. गिफ्ट देने वाले से भी रिश्ता खराब हो सकता है. यहां जानें ऐसी कौन सी चीजें हैं जो किसी को भी तोहफे में नहीं देनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूते चप्पल 
जूते चप्पल दरिद्रता का प्रतीक माने जाते हैं. ये चीज किसी को गिफ्ट नहीं देनी चाहिए ना ही किसी से लेनी चाहिए. अगर कुंडली में शनि की दशा चल रही हो तो भी जूते गिफ्ट नहीं देने चाहिए.


ये खबर भी पढ़ें- Health Benefits Of Custard: शरीफा को न समझे साधारण फल, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज


चाकू- कैंची 
किसी को गिफ्ट देते समय ध्यान रखें कि उसमें कोई भी नुकीली चीज ना हो. इससे रिश्तों में धोखा मिलता है.  अगर आपको भी तोहफे में ऐसी चीज मिले तो इन्हे किसी को दान दे दें. अपने पास न रखें.


तवा 
लोहे का तवा शनि का प्रतीक होता है. लोहा देने या लेने से कुंडली का शनि कमजोर होकर शारीरिक आर्थिक कष्ट देता है. दुर्घटना होने की संभावना भी रहती है. लोहे की कोई चीज तोहफे में लेनी देनी नहीं चाहिए.


पर्स 
लेदर का सामान गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरियां लाता है. लाठर का बैग या बेल्ट भी किसी को तोहफे में ना दें.


ये खबर जरूर पढ़ें- Sanatan Dharma: समुद्र मंथन से निकले थे ये 14 रत्न, जानें सनातन धर्म में इनका महत्व


घड़ी
घड़ी गिफ्ट देने से आपका अच्छा समय भी चला जाता है. अगर आपका समय खराब है तो भी घड़ी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. जिसे आपने गिफ्ट दिया है उसको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.


रूमाल 
रूमाल देने से नकारत्मकता बढ़ती है और रिश्तों में गलतफहमी बढ़ती है. खासकर प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे रुमाल गिफ्ट न करें.


मनी प्लांट 
किसी से कभी मनी प्लांट नहीं मांगना चाहिए और ना किसी को तोहफे में देना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी आती है.


खुशुबू 
परफ्यूम या लोबान तोहफे में देने से घर की सकारत्मकता चली जाती है. 


मूर्ति 
भगवान की प्रतिमा भूल से भी तोहफे में नहीं देनी चाहिए. हो सकता सामने वाला उसको महत्त्व ना दे तो आप पाप के भागी बनेंगे.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.