यूपी में चलेगा लोकार्पण और शिलान्यास का दौर, BJP पूरब से पश्चिम तक बनाएगी चुनावी माहौल
योगी सरकार जनता के बीच अपनी विकासवादी छवि को मजबूत करने और भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल सेट करने के लिए आगामी कुछ महीनों में राज्य के कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने जा रही है.
लखनऊ: आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश में लोकार्पण और शिलान्यास का दौर चलेगा. आखिर चुनावी साल जो है. योगी सरकार जनता के बीच अपनी विकासवादी छवि को मजबूत करने और भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल सेट करने के लिए आगामी कुछ महीनों में राज्य के कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने जा रही है. साथ ही कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी होना तय है.
अगले 6 महीने में पूरी होंगी कई परियोजनाएं
अगले छह महीने में कई परियोजनाएं पूरी हो रही हैं. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दिसंबर तक इन परियोजनाओं को पूरा करवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उद्घाटन कराने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे ही. भाजपा उनके ही नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
पूरब से पश्चिम तक लोकार्पण और शिलान्यास
निर्माण प्रोजेक्ट से जुड़े विभागों से पूछा गया है कि आने वाले दो, चार और छह महीने में कौन-कौन से प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे? ऐसे प्रोजेक्ट के लिए बजट की क्या आवश्यकता है और कहीं बजट की कमी तो नहीं है? ये सूचनाएं आने के बाद यदि किसी प्रोजेक्ट के लिए बजट की कमी सामने आती है, तो प्राथमिकता पर बजट की व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे ये समय से पूरे हो सकें. पूरब से पश्चिम तक उद्घाटन व शिलान्यास के सहारे योगी सरकार चुनावी माहौल बनाने में जुटी है.
PM के हाथों 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण
आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के दौरे उत्तर प्रदेश में बढ़ने वाले हैं. ऐसी चर्चाएं भी हैं कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जल्द ही गोरखपुर आमंत्रित कर आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराया जाएगा. इसी तरह वाराणसी में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री यूपी में 9 नए मेडिकल कॉलेजों का अगस्त में लोकार्पण करेंगे.
फर्टिलाइजर कारखाना और फोरेंसिक इंस्टीट्यूट
गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में पुलिस फोरेंसिक इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाना व एम्स के साथ लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कराने की योजना है. इन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. कानपुर में मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन का काम चल रहा है. योगी सरकार का लक्ष्य चुनाव से पहले कानपुर में मेट्रो चलाने का है.
नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे
गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पूर्व की सभी औपचारिकताएं 15 अगस्त तक पूरी हो जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में इसका शिलान्यास भी कर सकते हैं. इसी तरह मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है. करीब 90 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. चुनाव से पहले इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास होना तय है.
WATCH LIVE TV