NIRF Ranking 2024: देश में टॉप 10 इंजीनियरिंग, विश्वविद्यालयों और मैनेजमेंट संस्थानों की सोमवार को रैकिंग जारी की गई. नेशनल इंस्टीट्यूशन फ्रेमवर्क की ये रैंकिंग यानी NIRF Ranking 2024 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई नामचीन संस्थान शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के टॉप 10 उच्च शिक्षा संस्थानों की बात की जाए तो आईआईटी मद्रास लगातार छठवें साल पहली पायदान पर है. आईआईएससी बेंगलुरु लगातार नौवें साल शीर्ष यूनिवर्सिटी चुनी गई है.देश के 10 उच्च शिक्षा संस्थानों में आठ आईआईटी शामिल हैं. इसमें आईआईटी कानपुर का भी नाम है. वहीं देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम शामिल है. टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं.


देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की बात की जाए तो आईआईटी मद्रास लगातार शीर्ष र है. आईआईटी दिल्ली को दूसरा और आईआईटी बांबे को तीसरा स्थान मिला है. इसमें भी आईआईटी कानपुर औऱ आईआईटी बीएचयू को जगह मिलीहै.


मैनेजमेंट कॉलेजों की बात करें तो आईआईएम बेंगलुरु टॉप है. इसमें आईआईएम कोझिकोड दूसरा, बांबे तीसरा और दिल्ली चौथे स्थान पर है. आईआईएम लखनऊ भी इस लिस्ट में है.


अगर बेस्ट फार्मेसी कॉलेजों की बात करें तो जामिया हमदर्द (Jamia Hamdard) को पहले स्थान मिला है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद को दूसरी पायदान मिली है. बिट्स पिलानी (BITS Pilani) तीसरे स्थान पर रहा. 


देश के टॉप 10 कॉलेज
(top 10 colleges NIRF Ranking 2024)


अगर देश के टॉप 10 कॉलेजों की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज (Delhi University Hindu College) पहली पायदान पर रहा है.मिरांडा दूसरे और सेंट स्टीफन तीसरे स्थान पर है. 


बेस्ट विधि विश्वविद्यालय (Top Law University NIRF Ranking 2024)


अगर देश के शीर्ष विधि विश्वविद्यालयों की बात करें तो नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु (the National Law School of India University, Bengaluru) पहले पायदान पर है.नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे और नालसार (NALSAR University of Law) तीसरे स्थान पर है. 


आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
अगर आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की बात करें तो आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) पहले, आईआईटी खड़गपुर दूसरे और एनआईटी कालीकट तीसरे स्थान पर है.


मेडिकल कॉलेज (top 10 medical colleges NIRF)


अगर टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो AIIMS नई दिल्ली पहले स्थान पर,  पीजीआईएमई चंडीगढ़ (PGIME, Chandigarh) दूसरे और सीएमसी वेल्लोर(CMC Vellore) स्थान पर है.


देश के टॉप 10 डेंटल कॉलेज
देश के टॉप 10 डेंटल कॉलेजों में सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंडटेक्निकल साइंसेजचेन्नई पहले और मनिणपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज दूसरे स्तान पर है. मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज तीसरे और केजीएमयू जौते स्थान पर है.


NIRF Top 10 University: देश के टॉप 10 संस्थानों में छा गया यूपी, BHU वाराणसी, AMU अलीगढ़ ने झंडा गाड़ा


IIT Roorkee: देश का बेस्ट आर्किटेक्ट इंस्टीट्यूट है आईआईटी रूड़की, NIRF रैंकिंग में आया अव्वल​