नई दिल्ली: जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), नई दिल्ली द्वारा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी), 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- महिला के साथ दरिंदगी; आंख, नाक और मुंह में मिट्टी भर दी गई, गले में कपड़ा बांध 50 मीटर घसीटा गया


2021-22 के लिए किया जाएगा अभ्यर्थियों का चयन
AILET 2021 के जरिए देश भर में स्थित अलग-अलग राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में 5 साल का बैचलर्स डिग्री कोर्स बीए एलएलबी, मास्टर्स डिग्री कोर्स एलएलएम और पीएचडी कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा. 


ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन द्वारा दी गई जानकारी
प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाले संस्थान एनएलयू नई दिल्ली द्वारा विधि प्रवेश परीक्षा के लिए ये जानकारियां हाल ही में 4 दिसंबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट, nludelhi.ac.in जारी एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी गयी।


2 मई 2021 को होगी परीक्षा
NLU के एआईएलईटी 2021 शेड्यूल के मुताबिक जनवरी में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 मई 2021 को किया जाएगा. परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी. एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. प्रवेश परीक्षा में 10 प्रश्न Objective होंगे. ये सभी Question करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड और लीगल एप्टीट्यूड आदि से रिलेटेड होंगे.


नोटिफिकेशन के बाद जारी होंगा AILET 2021 अप्लीकेशन
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी), 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एआईएलईटी 2021 अप्लीकेशन भी शुरू हो जाएंगे.


 ये भी पढ़ें- VIDEO: सर्दी की गुनगुनी धूप में दबंग टाइगर की सड़क पर चहलकदमी, देखिए वीडियो


एआईएलईटी 2021 शेड्यूल यहां देखें
https://nludelhi.ac.in/UploadedImages/349dec57-5c53-4146-9a66-2f762bf2d408.PDF


सभी जानकारी कराई जाएगी उपलब्ध
आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ आवेदन शुल्क, योग्यता मानदंडों, प्रवेश परीक्षा योजना, सिलेबस आदि से संबंधित सभी जानकारी एआईएलईटी 2021 प्रॉस्पेक्टस के जरिए अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी.


CLAT के लिए आवेदन फार्म भी हो सकता है जारी 
एक अन्य प्रमुख कानून प्रवेश परीक्षा, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट या सीएलएटी भी मई के पहले हफ्ते में आयोजित किए जाने की उम्मीद है. CLAT 2021 के लिए आवेदन फॉर्म जनवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है


बता दें कि पिछले साल ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन एनएलयू नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया गया था.


ये भी पढ़ें-  Human Rights Day: विश्व में 72 तो देश में 27 साल पहले आया यह, जानिए क्या हैं आपके अधिकार


ये भी पढ़ें- बिना तकनीकि जांच के घरों में लगाए स्मार्ट मीटर, STF की जांच में निर्माता और प्रबंधन निकला लापरवाह


WATCH LIVE TV