यूपी टी20 लीग में आज भिड़ेंगे नोएडा और कानपुर, यहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Noida Super Kings vs Kanpur Superstars Live Streaming: यूपी टी20 लीग में आज पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच क लाइव स्ट्रीमिंग को आप कब और कहां देख सकते हैं.
Noida Super Kings vs Kanpur Superstars: यूपी टी20 लीग का रोमांच जारी है. जहां 7 सितंबर यानी आज डबल हेडर खेले जाएंगे. पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons) और गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) की भिड़ंत होगी.
Noida Super Kings vs Kanpur Superstars मैच डिटेल
नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला कानपुर के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की टाइमिंग की बात करें तो मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
कैसा रहा अब तक दोनों टीमों प्रदर्शन
नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने अब तक लीग में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे चार में जीत मिली है जबकि केवल एक ही मुकाबला हारा है. टीम 8 अंक लेकर टेबल में टॉप पर है. वहीं बात अगर कानपुर सुपरस्टार्स की करें तो इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, अब तक टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम टेबल में पांचवें नंबर पर है.
कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
क्रिकेट फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. हालांकि लीग के मैच का प्रसारण टीवी पर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लीग के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच की ब्रॉडकास्टिंग की जाएगी. दोनों सेमीफाइनल मैच 15 सितंबर और फाइनल मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा.
कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)
अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जश्मीर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम् सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय.
नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)
नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अल्मास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य प्रशार, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंदु प्रताप, तरुण पावडिया.