Optical Illusion Challenge: हम रोजाना अपने रीडर्स के लिए ‘खोजो तो जानें’ सीरीज लेकर आते हैं. इसमें आपको तस्वीरों में छिपे जानवरों या किसी ऑब्जेक्ट को ढूंढना होता है. इससे आपके दिमाग की कसरत भी हो जाती है साथ ही मजा भी खूब आता है. इसके अलावा कॉन्सनट्रेशन लेवल बढ़ाने में भी यह बेहद मददगार है. इस सीरीज में हम आपके लिए एक और नई तस्वीर लेकर आए हैं. यह तस्वीर भी आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएगी. तो पेश है आज की ‘खोजो तो जानें’ की तस्वीर…


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या ढूंढना है?
इस तस्वीर में एक बिल्ली है, जिसे आपको ढूंढना है. लेकिन ध्यान रहे इसे खोजने के लिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है, आपको 10 सेकंड में ढूंढ निकालना है, तो फिर शुरू हो जाइये…



ऑप्टिकल इल्यूज़न की और भी मजेदार तस्वीरें पाएं यहां-


खोजो तो जानें: रेस लगा रहे बच्चों के साथ है एक टेडी बेयर, बाज सी नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे


खोजो तो जानें: फोटो में रखी चाबी को 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप? 


खोजो तो जानें:चिड़िया का शिकार करने के लिए घात लगाए बैठा है तेंदुआ, ढूंढने में 99% लोग हुए फेल


हां तो अब बताइए….क्या आपको बिल्ली दिखी?
अगर नहीं, तो जवाब देखें यहां…



अगर आपने 10 सेकंड में बिल्ली ढूंढ ली, तो खुद की पीठ थपथपाइये. अगर नहीं खोज पाए तो कोई बात नहीं….निराश ना हों, हम कल फिर एक नई तस्वीर लेकर आएंगे. आप चाहें तो इस तस्वीर को दोस्तों के साथ शेयर कर उनकी भी ब्रेन स्टॉर्मिंग करवा सकते हैं.