Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी से संवाद का मौका, `परीक्षा पे चर्चा` कार्यक्रम के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
Pariksha Pe Charcha 2024: `परीक्षा पे चर्चा` के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे. संवाद कर स्ट्रेस को दूर करने सहित अन्य टॉपिक्स पर सुझाव देंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
Pariksha Pe Charcha 2024: बोर्ड परीक्षाओं में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. सीबीएसई से लेकर यूपी बोर्ड ने एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष भी बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बातचीत करेंगे. वह छात्र-छात्राओं से संवाद कर स्ट्रेस को दूर करने सहित अन्य टॉपिक्स पर सुझाव देंगे. शिक्षा मंत्रालय हर साल इस कार्यक्रम को आयोजित करता है. यह 'परीक्षा पे चर्चा' का 7वां संस्करण (Pariksha Pe Charcha 2024) है. शिक्षा मंत्रालय ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं.
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है. ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 है. इसके लिए छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षार्थी अपने सवाल 500 शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर देना होगा.
कब होगी परीक्षा पर चर्चा
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कब आयोजित होगा, इसकी ऑफिशियल डेट की घोषणा अब तक नहीं की गई है. माना जा रहा है कि मंत्रालय द्वारा जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. इस कार्यक्रम के जरिए MyGov साइट पर प्रतियोगिताओं के जरिए चुने गए छात्र-छात्राएं, अभिभावक और टीचर्स को पीपीसी किट दी जाती है. पिछले साल इसका आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था. इसके अलावा ऑनलाइन इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन, शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर किया गया था.
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन करान के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए परीक्षा पे चर्चा लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपको अपनी कैटेगरी के आधार पर MyGov अकाउंट में लॉगिन करें.
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट निकालें और रख लें.