Pariksha Pe Charcha 2024 Live: खुला आसमान और सूर्य की रोशनी`, PM Modi ने परीक्षा पे चर्चा में बच्चों को क्यों दिया ये टिप्स
Pariksha Pe Charcha Live Updates: पीपीसी 2024 की चर्चा में 205.62 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया भाग. 14.93 लाख से ज्यादा टीचर और 5.69 लाख से ज्यादा पेरंट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन.
PM Modi Pariksha Pe Charcha Live Updates: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी 2024 को परीक्षा पे चर्चा (PPC 2024) के 7वें संस्करण में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह प्रोग्राम नई दिल्ली के भारत मंडपम में सुबह 11 बजे शुरू हुआ. पीपीसी 2024 से पहले, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "एग्जाम के स्ट्रेस को दूर करने के तरीकों पर सामूहिक रूप से स्ट्रेटजी बनाने के लिए #ExamWarriors की सबसे यादगार सभा, 'परीक्षा पे चर्चा'." पीपीसी 2024 के लिए 205.62 लाख से अधिक स्टूडेंट्स, 14.93 लाख से ज्यादा टीचर और 5.69 लाख से ज्यादा पेरंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय, पीआईबी सहित अन्य के सोशल मीडिया पेजों पर प्रसारित किया जाएगा.