Pathan Film Controversy: पठान के `बेशर्म रंग` पर बढ़ा बवाल, हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म कलाकारों को दी चेतावनी
Pathan Film Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म `पठान` का एक गाना `बेशर्म रंग` रिलीज के साथ विवादों में घिर गया है. तमाम हिंदूवादी संगठन फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.
Pathan Film Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. दरअसल, इस फिल्म के एक गाने ‘बेशरम रंग ‘ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ‘ऑरेंज कलर की बिकिनी’ में शाहरुख के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. जिसे लेकर कई धार्मिक संगठन ऐतराज जताया है. इसी बात को लेकर विवाद हो रहा है. इसी बीच अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने इस फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस भी थियेटर में पठान फिल्म लगे उसे फूंक दो.
बॉलीवुड-हॉलीवुड हमेशा उड़ाता है सनातन धर्म-संस्कृति का मजाक: राजू दास
महंत राजू दास ने कहा, “बॉलीवुड-हॉलीवुड लगातार इस कोशिश में रहता है कि किस तरह सनातन धर्म-संस्कृति का मजाक उड़ाया जाए. हिंदू देवी-देवताओं का किस प्रकार अपमान किया जाए. साधु संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, देश का रंग, सनातन संस्कृति का रंग भगवा है. जिस प्रकार से पठान पिक्चर में दीपिका पादुकोण द्वारा एक बिकिनी के रूप में हमारी आत्मा को ठेस पहुंचाई जा रही है. यह बहुत दुखद है.”
यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव में बीजेपी से उलट रणनीति आजमाएगी सपा, लखनऊ में हुई बड़ी बैठक
शाहरुख पर लगाए आरोप
राजू दास ने आगे कहा, “जिस प्रकार से शाहरुख खान की लगातार एक नहीं बल्कि अनेक बार सनातन धर्म संस्कृति की मजाक उड़ाने में सहभागिता उनकी रही है. तत्काल देख लीजिए दीपिका पादुकोण को क्या जरूरत था बिकनी के रूप में भगवा रंग पहनने की. बिकनी पहन के प्रदर्शन करना आस्था को ठेस पहुंचाना हो गया और कुछ नहीं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मैं तो कहता हूं दर्शकों से कि ऐसी पिक्चर का बहिष्कार करो, जिस थिएटर में लगे उसको फूंक दो. ये मानने वाले नहीं हैं. जैसे को तैसा करना पड़ता है. दुष्टों के साथ दुष्टता का व्यवहार नहीं करोगे तो उनके ऊपर कंट्रोल नहीं लगा सकते.”
हिंदू सेना ने फिल्म को बैन करने की मांग की
वहीं हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भी इस फिल्म को बैन करने की मांग की है. हिंदू सेना के अध्यक्ष ने कहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी पहनकर साधु संतों और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई है. हिन्दू सेना ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाया है कि सेंसर बोर्ड इन सीनों को क्यों नहीं हटाता है. ऐसी फिल्में और सीन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि बॉलीवुड सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है. फिल्म में भगवा रंग को ‘बेशरम रंग’ कहा गया है. इसे सेंसर बोर्ड कैसे पास कर सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश प्रदेश समेत कई जगहों पर फिल्म के बैन करने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर मुनाफ पटेल से नोएडा प्रशासन ने 52 लाख रुपये वसूले, बैंक खाते किए सीज
सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर
अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और दीपिका का सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया है. स्वरा भास्कर ने बिना किसी की नाम लिए तमाम राजनेताओं पर हमला बोला है जो इस गाने का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही कलाकारों को बुर-भला कह रहे हैं. एक्ट्रेस का समर्थन करते हुए स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, 'मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से...अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुसरत मिलती, तो क्या पता वह कुछ काम भी कर लेते.' स्वरा भास्कर से पहले हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर प्रकाश राज भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे थे. उन्होंने लिखा था, "घटिया' कितने लम्बे समय तक हमें ये बर्दाश्त करना होगा'। कलर ब्लाइंड"
यह भी देखें- WATCH: भारत, पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद आज ही के दिन बांग्लादेश स्वतंत्र राष्ट्र बना, जानें आज का इतिहास