देश के दस अमीर मंदिरों में यूपी के दो मंदिर, अरबों रुपये का खजाना, करोड़ों का सोना-चांदी

Richest Mandir of UP: साउथ हो या उत्तराखंड या हो उत्तर प्रदेश, यहां के मंदिर की सालाना इनकम इतनी होती है कि सोच से परे हैं. सिर्फ श्रद्धालुओं के मामले में ही नहीं बल्कि आय के मामले में भी भारत के शीर्ष मंदिरों काफी आगे हैं. आइए जानते हैं भारत के सबसे ज्यादा और कम इनकम वाले मंदिरों के बारे में...

प्रीति चौहान Thu, 03 Oct 2024-2:04 pm,
1/14

राम मंदिर अयोध्या

जब से प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं. तब से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा राम भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं और दिल खोलकर मंदिर निर्माण में दान दे रहे हैं. कुछ ही सालों में राम मंदिर की सालाना कमाई देश के अन्य मंदिरों के बराबर पहुंच गई है.

2/14

इतनी है राम मंदिर की आय

ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में अयोध्या राम मंदिर की सालाना आय 400 करोड़ रुपए है जो पिछले कई महीनों की तुलना में तेजी से बढ़ी है. बीते वित्तीय साल की अगर बात की जाए तो प्रभु राम को 363 करोड़ का दान विभिन्न माध्यम से मिला.  पिछले पांच सालों में रामलला को विभिन्न माध्यमों से 55 अरब का दान मिला है जबकि 13 क्विंटल चांदी और 20 किलो सोना भी मिला है. 

3/14

काशी विश्वनाथ

धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी काशी की कायाकल्प के बाद श्रद्धालुओं की संख्या और आय में खूब बढ़ोतरी हुई है. सात साल पहले जो आय 20.14 करोड़ रुपये थी, वह अब बढ़कर 86.79 करोड़ रुपये हो गई. यानी 66.65 करोड़ रुपये आय बढ़ गई.  वित्तीय वर्ष 2023-24 में काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में 42.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस दौरान मंदिर की आय 83.34 करोड़ रुपये रही है. वहीं, व्यय में 40.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल व्यय 25.32 करोड़ रुपये रहा है.

4/14

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर, आंध्रप्रदेश

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की सालाना इनकम 1450-1613 करोड़ रुपये है.  इस मंदिर की सालाना आय करीब 1600 करोड़ है. 

5/14

पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल

पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल 650-700 करोड़ रुपए है. पद्मनाभस्वामी मंदिर की आय करीब 700 करोड़ सालाना है.

6/14

स्वर्ण मंदिर, पंजाब

पंजाब के स्वर्ण मंदिर की इनकम 500 करोड़ रुपये है. पंजाब की सालाना आय 500 करोड़ रुपये है.

7/14

वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू एंड कश्मीर

वैष्णो देवी मंदिर के मंदिर में भक्तों का हमेशा तांता लगा रहता है. वैष्णो देवी मंदिर जम्मू एंड कश्मीर से 400 करोड़ हुई है.

8/14

शिरडी साई मंदिर

 शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र से 400 करोड़ की आमदनी हुई. शिरडी को साईं बाबा का घर माना जाता है.

9/14

जगन्नाथ मंदिर, पुरी

जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा से 230-240 करोड़ रुपये है. ये हिंदू धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.

10/14

श्री सिद्धि विनायक मंदिर, महाराष्ट्र

श्री सिद्धि विनायक मंदिर महाराष्ट्र में है इसकी सालाना इनकम भी काफी ज्यादा है. इसकी इनकम 100- 150 करोड़ रुपये है.

11/14

अक्षरधाम मंदिर, नई दिल्ली

अक्षरधाम मंदिर  ये नई दिल्ली में है और इसकी इनकम 60-100 करोड़ रुपये है. यहां पर रोज काफी लोग आते हैं और इसकी सुंदरता का आनंद लेते हैं.

12/14

सोमनाथ मंदिर, गुजरात

गुजरात में सोमनाथ मंदिर हमेशा भक्तों से गुलजार रहता है. सोमनाथ मंदिर गुजरात से 50-100 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

13/14

बस इन मंदिरों से कम है अयोध्या राममंदिर की आय

इसके साथ ही देश के बहुत सारे मंदिर ऐसे हैं जिनकी सालाना इनकम राम मंदिर से भी अधिक है. इन मंदिरों में तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर, आंध्रप्रदेश सबसे आगे है.फिलहाल राममंदिर की सालाना आय कुछ ही सालों में वैष्णो देवी, शिरडी साई मंदिर के बराबर पहुंच गई है. जबकि दशकों पुराने अक्षरधाम, सोमनाथ व जगन्नाथ मंदिर कमाई में पीछे हो गए हैं.

14/14

Disclaimer

यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट, अलग-अलग सामान्य स्रोतों से ली गई है. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link