Electricity Saving tips: दिन रात AC चलाने पर भी बिल आएगा ना के बराबर! सरकार ने बताए कैसे बचाएं बिजली
Electricity Saving tips: AC चलाने के बाद भी अगर आपको बिल आधा चाहिए तो आइए कुछ ट्रिक्स के बारे में जानें.
AC चलाते समय
AC चलाते समय घर का बिजली बिल कैसे कम आए इस बारे में सरकार की तरफ से भी कई तरीके बताए गए हैं जिसे अपनाकर लोग अपने जेब का भार कम कर सकते हैं.
ट्रिक से बिजली बचाने में काफी मदद
सरकार द्वारा बताई ट्रिक से बिजली बचाने में काफी मदद ली जा सकते है. कुछ ट्रिक तो काफी फायदेमंद भी साबित हो सकता है. क्या दिए गए हैं टिप्स आइए जानें.
घर से बाहर जाने से पहले
लाइट बंद करें: घर से बाहर जाने से पहले इस बात को एक दम पुख्ता करें कि घर की सारी लाइट बंद हों. बिजली की इससे बहुत बचत कर सकते हैं.
ऑटोमेटिक डिवाइस
ऑटोमेटिक डिवाइस: कई सारे डिवाइस भी ऐसे होते हैं जो बिजली बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं. लाइट स्विच ऑफ करने वाला डिवाइस काफी मददगार होता है.
ऐसे डिवाइस में सेंसर फिट
ऐसे डिवाइस में सेंसर फिट किए जाते हैं जिसकी मदद से ही काम होते हैं है. इन्हें भी आप अपने घर में लगवा सकते हैं.
लाइट और पंखे की सफाई
लाइट और पंखे की सफाई- गंदी ट्यूब लाइट्स होने से रोशनी कम आने लगती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप समय समय पर इन्हें अच्छे से साफ करें.
पंखे भी अगर गंदे हों
इसके अलावा पंखे भी अगर गंदे हों तो इसे थोड़ी ज्यादा बिजली की खपत होती है. एयर फ्लो कम होने लगता है. जरूरी है कि आप इसके भी साफ कर लें.
AC का कम इस्तेमाल
AC का कम इस्तेमाल: AC का काम से कम इस्तेमाल करें, ताकि बिजली बचाई जा सके. रूम को बंद रखने से थोड़ी देर एसी चलाकर रूम ठंडा रखा जा सकता है.
इंवर्टर एसी
साथ ही इंवर्टर एसी की मदद से भी आप बिजली की खपत कम कर सकते हैं. आपको हमेशा बिजली बचाने में इसका इस्तेमाल मददगार साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.