Chhath Top 10 Songs: इन 10 गीतों के बिना अधूरी छठ पूजा, भावुक कर देंगे छठी मैया के ये गाने

लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है. छठ का त्योहार बिना गीतों के बिना अधूरा रहता है. शारदा सिन्हा से लेकर अनुराधा पौडवाल और पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव जैसे गायकों के छठ गीतों की खूब डिमांड रहती है. छठ पर इन गायकों के गीत सबसे ज्यादा सुने जाते हैं.

1/10

सवा लाख के साड़ी भींजे

अनू दुबे का ये छठ बहुत ही पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी भक्ति गीत पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 95 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

2/10

उठऊ सूरज देव भईले बिहान

इस गीत को भी शारदा सिंह ने आवाज दी है. गीत में सुबह जल्दी दर्शन देने के लिए सूरज देव से गुहार लगाती दिखाई दे रही हैं. यह गीत भी छठ के पॉपुलर गीतों में से एक है.

 

3/10

केलवा के पात पर उग ये सूरज देव

शारदा सिन्हा का छठ गीत 'केलवा के पात पर उग ये सूरज देव'टी सीरीज भक्ति सागर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा और सुना जा सकता है. पारंपरिक गीतों में शामिल इस गाने को 75 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

4/10

कांच ही बांस के बहंगिया

सिंगर अनुराधा पौडवाल की आवाज में इस गीत को 3 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. अबतक इसको 59 मिलियन लोगों ने देखा है.

 

5/10

पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया

शारदा सिन्हा का यह छठ गीत छठ गीतों में सबसे ज्यादा सुना जाता है. 8 साल पहले रिलीज हुआ यह गाना आज भी खूब देखा जाता है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अब तक 57 मिलियन से ज्यादा लोग सुन चुके हैं.

 

6/10

हे छठी मईया

शारदा सिन्हा का एक और गीत हे छठी मईया भी खूब पॉपुलर है. टी सीरीज भक्ति सागर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस छठ गीत को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा-सुना जा चुका है.

 

7/10

जोड़े जोड़े फलवा

पवन सिंह का सबसे ज्यादा बजने वाला छठ गीत है. जोड़े जोड़े फलवा को टी सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर 2 साल पहले अपलोड किया गया था. इसे अब तक 65 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

8/10

उगा हे सूरज

अनुराधा पौडवाल के गाए इस भक्ति गीत को 5 साल पहले टी सीरीज भक्ती सागर के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इसे अब तक 236 मिलियन  लोग सुन चुके हैं. यह गीत सुबह दिए जाने वाले अर्द्ध को समर्पित है.

 

9/10

चला भौजी हाली हाली

इस छठ गीत को पवन सिंह और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने गाया है. यह आज के जमाने क चर्चित छठ गीत है. इस गीत में छठ घाट जल्दी चलने की बात कही गई है.

 

10/10

छपरा में छठ मनाएंगे

खेसारी लाल यादव इसे गाया है. जो मस्ती मजाक और रैप फॉर्मेट में गाया गया है. पारंपरिक गीत से हटकर इस गाने को बनाया गया है. इसके बोल हैं ‘नून रोटी खाएंगे, छपरा में छठ मनाएंगे, ठीक है’.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link