Indian Wolf Gk Questions: कुत्ते और भेड़िये क्या एक ही प्रजाति में आते हैं? ये हैं भेड़िये से जुड़े हैरान करने वाले तथ्य

Bahraich Bhediya Wolf News: क्या आप जानते हैं कि भेड़िया एक संरक्षित वन्य जीव है. भारत में इसे आईयूसीएन द्वारा रेड लिस्ट में रखा गया है. भारत में भेड़िये की प्रजाति विलुप्त (Indian Grey Wolf) होने की कगार पर है.

1/10

प्रश्न-1. भारत में एकमात्र भेड़िया अभयारण्य कौन सा?

उत्तर- झारखंड के लातेहार जिला के महुआडांड़ में भारत में एकमात्र भेड़िया अभयारण्य स्थित हैं जिसे सन् 1976 में अभयारण्य घोषित किया गया था ताकि भेड़ियों के संरक्षण किया जा सके. यह पलामू टाइगर रिजर्व का ही एक भाग है.

2/10

प्रश्न-2. भारत में भेड़िये की कौन सी प्रजाति है?

उत्तर- भारत में भेड़िये कीकैनिस ल्यूपस पैलिप्स प्रजाति पाई जाती है. यह ग्रे भेड़िये की ही एक प्रजाति है. भारत में (Indian Wolf) भेड़िये का रंग भूरा होता है.

3/10

प्रश्न-3. सुनने और सूंघने में भेड़िये की क्षमता कितनी है?

उत्तर- सूंघने और सुनने की क्षमता भेड़िये में कमाल की होती है. दो किलोमीटर दूर से यह सुन के साथ ही सूंघ सकता है. (Wolf attacks on humans).

4/10

प्रश्न-4. भेड़िये कितनी आवाजें निकाल सकते हैं?

उत्तर- भेड़िये चार तरह की आवाज निकालने में माहिर होते हैं. हुंआना (हूंकना), गुर्राना और भौंकना इसके अलावा व्हिंपर या भौंकना. हुंआने (हूंकने) की आवाज 180 डेसिबल तक जा सकती है. किसी रॉक कंसर्ट से यह क्षमता ज्यादा है.

5/10

प्रश्न-5. भेड़िया कितनी तेज दौड़ सकता है?

उत्तर- 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारतीय भेड़िये दौड़ने की क्षमता रखते हैं. यह 7 मीटर तक की छलांग लगाने में माहिर होते हैं. भेड़िये निशाचर होते हैं और रात या शाम के समय धुंधले में शिकार दबोचते हैं. 

6/10

प्रश्न-6. भेड़ियों की उम्र कितनी होती है?

उत्तर- जंगल में औसतन 13 साल भेड़ियो की अधिकतम उम्र होती है. कई बार भेड़िये बीमारी, आपसी संघर्ष या फिर अन्य शिकारी जानवरों के हत्थे चढ़ जाते हैं. ऐसे में 13 साल के पहले ही इनका अंत हो जाता है.

7/10

प्रश्न-7. भारत में कितने बचे है भेड़िए?

उत्तर- 2000 से 3000 भेड़िये भारत में बचे हैं. यह भारत में अब एक विलुप्तप्राय वन्य जीव की लिस्ट में आते हैं.

8/10

प्रश्न-8. कुत्ते और भेड़िये क्या एक ही प्रजाति में आते हैं?

उत्तर- भेड़िये व कुत्ते दोनों के पूर्वज एक है, इस बारे में डीएनए से पता चला पाता है हालांकि, दोनों की शारीरिक बनावट से लेकर शिकार व व्यवहार बिल्कुल अलग अलग है.

9/10

प्रश्न-9. अंतरराष्ट्रीय भेड़िया दिवस कब होता है?

उत्तर- 13 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय भेड़िया दिवस होता है जिसे भेड़ियों के संरक्षण के लिए मनाया जाता है.

10/10

प्रश्न-10. घोस्ट ऑफ ग्रासलैंड किस जानवर को कहा जाता है?

उत्तर- घोस्ट ऑफ ग्रासलैंड यानी घास के मैदान का भूत इंडियन ग्रे वुल्फ (भारतीय भेड़िया) को कहा जाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link