अयोध्या-काशी-मथुरा नहीं, यूपी के इस शहर में हैं सबसे ज्यादा भिखारी,नाम जान यकीन करना होगा मुश्किल

Highest Number of Beggars In UP: यूपी भारत का बड़ा राज्य है. जनसख्या के लिहाज से बड़ा प्रदेश है. आपको जानकर हैरानी जरूर होगी कि यहां पर भीख मांंगने वालों की संख्या बहुत है.

प्रीति चौहान Oct 08, 2024, 14:55 PM IST
1/11

ये भी हैं नागरिक

दुनिया के लगभग हर देश में हजारों लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास खाने-कमाने को कोई भी साधन नहीं होता है. इनमें से कुछ लोग काम करने में भी सक्षम नहीं होते हैं. 

 

2/11

भीख मांगने का काम

ऐसे लोगों के अलावा भी बहुत से ऐसे होते हैं जो इसको ही अपना रोजगार समझते हैं. ऐसे में वो सड़कों और बाकी भीड़भाड़ वाली जगहों पर भीख मांगने का काम करते हैं, जिससे वो दो वक्त का खाना खा पाते हैं. 

 

3/11

भारत में भी भिखारियों की संख्या

भारत में भी भिखारियों की संख्या काफी ज्यादा है, बड़े शहरों में हर रेड लाइट या फिर मॉल के बाहर अक्सर भिखारी दिख जाएंगे. बच्चे बूढ़े सभी तरह के मांगलने वाले आपको मिल जाएंगे. क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा भिखारी कहां रहते हैं? और यूपी के किस शहर में सबसे ज्यादा भिखारी रहते हैं. आइए हम आपको बताते हैं. 

 

4/11

करीब 4 लाख लोग मांगते हैं भीख

पहले बात करते हैं भारत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां करीब 4 लाख से ज्यादा लोग भीख मांगकर अपना घर चला रहे हैं. ये सरकारी आंकड़े हैं, ऐसे में ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है.इंडिया में भिखारियों के मामले में कौन सा राज्य सबसे ऊपर है.

 

5/11

इन राज्यों में सबसे ज्यादा भिखारी

सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश में कुल 4 लाख 13 हजार भीख मांगने वाले लोग हैं, जिनमें दो लाख से ज्यादा पुरुष और करीब दो लाख महिलाएं शामिल हैं. बच्चों को भी भीख मांगने के काम में लगाया जाता है. 

 

6/11

कौन सा राज्य पहले नंबर पर

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे ज्यादा लोग भीख मांगने का काम करते हैं.ऐसे लोगों की संख्या 89 हजार के आसपास है. 

 

7/11

यूपी नंबर 2

पश्चिम बंगाल के बाद भिखारियों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश का नंबर आता है, जहां करीब 65 हजार से ज्यादा भिखारी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान का नंबर आता है. चंडीगढ़ में सिर्फ 121 भिखारी हैं. 

 

8/11

लक्षद्वीप में महज दो भिखारी

देश में सबसे कम भीख मांगने वाले लोगों की बात करें तो लक्षद्वीप में महज दो भिखारी ही हैं. सरकार ने ये आंकड़े 2011 में हुई जनगणना के आधार पर दिए थे. 

 

9/11

कानपुर

अगर भिखारियों के मामले में यूपी के शहरों की बात करें तो ये नंबर है कारोबारी शहर कानपुर का. यूपी में सबसे ज़्यादा भिखारियों वाले ज़िला कानपुर हैं. शहरी इलाकों में भिखारियों की संख्या सबसे ज़्यादा कानपुर ज़िले में है, जहां अनुमानित 460 भिखारी हैं. 

 

10/11

शहरी इलाकों में भिखारी

कानपुर के बाद आगरा और सहारनपुर ज़िलों के शहरी इलाकों में भी 100 से ज़्यादा भिखारियों के अड्डे हैं. मथुरा,वृंदावन में भिखारियों की बड़ी तादात आपको नजर आ जाएगी.

 

11/11

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link