Pervez Musharraf Death: जब परवेज मुशर्रफ बन गए थे धोनी की लहराती जुल्फों के दीवाने, माही को दी थी ये सलाह

पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई (Dubai) के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया.. परवेज मुशर्रफ गंभीर बीमारियों के शिकार थे.

प्रीति चौहान Sun, 05 Feb 2023-1:16 pm,
1/7

मुशर्रफ क्रिकेट के दीवाने थे

Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का 79 की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने दुबई में अंतिम सांस ली.  राजनीति की दुनिया में मशहूर रहे मुशर्रफ क्रिकेट के दीवाने थे.  

 

2/7

दिल्ली में हुआ था जन्म

Pervez Musharraf Death: परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स में मुशर्रफ को कुछ हफ्तों के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

 

3/7

धोनी को दी सलाह

Pervez Musharraf Death:  मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहुंचे पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ ने धोनी के बालों की तारीफ की.  उन्होंने कहा था कि धोनी आप मेरी राय मानो तो आपको अपने बाल नहीं कटवाने चाहिए, इसमें आप बेहद अच्छे दिखते हैं।

 

4/7

गांगुली ने दिया था हिलेरियस जवाब

Pervez Musharraf Death: तब मैंने उनसे कहा का कि वह वाघा बॉर्डर के पास टहल रहा था और हमारी टीम ने उन्हें भारतीय कैंप में शामिल कर लिया’

5/7

गांगुली से पूछा था सवाल

Pervez Musharraf Death:गांगुली ने कोलकाता में विशेष कार्यक्रम के दौरान बताया था, ‘मुझे अब भी याद है कि परवेज मुशर्रफ ने मुझसे पूछा था कि तुम उसे (धोनी) को कहां से ले आए? 

 

6/7

दीवाने थे पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

Pervez Musharraf Death: धोनी के खेलने के तरीके ने कितने लोगों को प्रेरित किया और उनके हेयर स्टाइल की तो दुनिया दीवानी है. इनमें से एक दीवाने थे पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

 

7/7

परवेज थे धोनी के बालों के दीवाने

Pervez Musharraf Death: धोनी के खेलने के तरीके ने कितने लोगों को प्रेरित किया और उनके हेयर स्टाइल की तो दुनिया दीवानी है. इनमें से एक दीवाने थे पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link