PM Modi Republic Day Look: गणतंत्र दिवस के दिन बसंत पंचमी के रंग में रंगे पीएम मोदी, चर्चा में प्रधानमंत्री की पगड़ी
PM Modi Basanti Look: पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए. प्रधानमंत्री की पगड़ी यानि साफा हर बार चर्चा का विषय रहता है.
पीएम का लुक देखिए
PM Modi Look:आज बसंत पंचमी है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड समारोह में पीएम की पगड़ी बसंती संदेश दे रही है.
पिछले साल सिर पर थी उत्तराखंडी टोपी
पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहने नजर आए थे.
2021 में ऐसी थी पगड़ी
PM Modi Look: तब कर्तव्य पथ (पुराना नाम राजपथ) पर पीएम मोदी ने जामनगर के शाही परिवार से तोहफे में मिली 'हलारी पगड़ी' पहनी थी।
2020 में पीएम का लुक
PM Modi Look: साल 2020 यानी कोरोना काल से पहले भी पीएम गणतंत्र दिवस समारोह में पगड़ी में आए थे.
2019 में सिर पर थी भगवा पगड़ी
PM Modi Look:आमतौर पर पीएम की पगड़ी में पीला या भगवा रंग प्रमुख होता है. .ये था 2019 का लुक.
2018 में 26 जनवरी को कुछ ऐसा था रंग
PM Modi Look: इस साल पीएम मोदी ने बहुरंगी पगड़ी पहनी थी.
2017 में ऐसी थी पगड़ी
PM Modi Look: इस बार पीएम की पगड़ी का रंग बिल्कुल जुदा था.
2016 में पीली थी पगड़ी
PM Modi Look: साल 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट थे. उन्होंने पीले रंग का साफा पहना था.
2015 में PM मोदी की ऐसी थी पगड़ी
PM Modi Look: उस साल गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी की ऐसी थी पगड़ी