T20 World-Cup 2024 Winner: मैच के वो टॉप मोमेंट्स जब धड़कने तेज हुईं, कुछ इस तरह दक्षिण अफ्रीका के पाले से भारत ने जीत निकाली

IND vs SA T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बना भारत 17 साल बाद इतिहास रच चुका है. भारत दक्षिण अफ्रीका को हारकर भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में यह दूसरा खिताब जीत पाया है. (T20 World Cup 2024)

1/12

टॉप मोमेंट

इस मैच का सबसे टॉप मोमेंट ये रहा कि विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 54 गेंदों की साझेदारी हुई. इस दौरान दनादन 72 रन बने जिसके बाद टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद भी मैच टीम के पाले में गया. इन दोनों टीम को 106 रनों लेकर गए. 

2/12

विराट ने शानदार 76 रन जड़े

विराट ने शानदार 76 रन जड़े तो वहीं अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेलते हुए कोहली का पूरा साथ दिया. भारत इस साझेदारी से 176 रन तक जा पहुंचा.   

3/12

हेनरिक क्लासेन

इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने 15वें ओवर में 6 छ्क्के और 2 चौके लगाकर अक्षर पेटल को लगाए और इस तरह कुल 

4/12

पहली गेंद पर कैच

24 रन बन गए, लगा दक्षिण अफ्रीका जीत की ओर है. लेकिन हार्दिक पांड्या ने  क्लासेन (52) को पंत के हाथों 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैच करवाया. सबने राहत की सांस ली.   

5/12

दक्षिणअफ्रीका को जीत

इस मैच में एक समय दक्षिणअफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रन चाहिए थे तब जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर 2 रन दिए.   

6/12

19वें ओवर में

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 4 रन 19वें ओवर में दिए. 6 गेंदों में 16 रन इन ओवर्स के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए थे जोकि नहीं हो सका.  

7/12

हार्दिक पांड्या

इस मैच का सबसे बढ़िया मोमेंट तब आया जब हार्दिक पांड्या के 20वें ओवर की पहली गेंद पड़ी. सूर्यकुमार यादव ने 

8/12

बाउंड्री लाइन

तब मिलकर करीब करीब छक्के को बाउंड्री लाइन के भीतर जाकर बचाया. इसके उन्होंमे हवा में उड़ते हुए गेंद पकड़ी. मिलर (21) रन बनाकर चलते बने.   

9/12

कमाल का कमाल

मने रबाडा (4) को भी चलता किया और इस ओवर में 8 रन देकर भारत को 7 रनों से उन्होंने जीत दिलाकर कमाल कर दिया.  

10/12

बल्लेबाजी

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की. 20 ओवर में 7 विकेट खोए और 176 रन बनाया. भारत से मिले 177 रनों के 

11/12

पक्षी टीम ढेर

लक्ष्य तक पहुंचने में दक्षिण अफ्रीका की टीम की हालत खराब हो गई. 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 169 रनों पर विपक्षी टीम ढेर हो गई और 7 रनों से मैच भारत के पाले में आया.   

12/12

दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप

इसके साथ ही भारत ने 17 साल बाद यानी 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. देश में इस वक्त जश्न का माहौल है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link