National Creators Award 2024: जया किशोरी, मैथिली ठाकुर को मिला बड़ा सम्मान, PM मोदी ने महिला दिवस पर नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड

National Creators Award 2024: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुए नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड फंक्शन में पीएम मोदी ने 20 से ज्यादा क्रिएटर्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है. आइए समारोह की तस्वीरों पर एक नजर डालें.

1/9

जया किशोरी

बेस्टर क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवार्ड जया किशोरी को दिया गया जोकि एक कथावाचिका हैं और भागवत कथा करने के लिए हचानी जाती है.

2/9

कबिता सिंह

बेस्ट क्रिएटर इन फूड का अवार्ड कबिता सिंह को दिया गया. (Kabita's Kitchen)

3/9

गौरव चौधरी

बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटगरी में गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) को सम्मानित किया गया.

4/9

अमन गुप्ता

सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द इयर का अवार्ड अमन गुप्ता को दिया गया.

5/9

जाह्नवी सिंह

हेरिटेज फैशन आइकन अवॉर्ड का अवार्ड जाह्नवी सिंह को दिया गया.

6/9

Drew Hicks

बेस्टर इंटरनेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड  Drew Hicks को दिया गया जोकि अमेरिकी यूट्यूबर हैं. ड्रू सोशल मीडिया पर हिंदी और भोजपुरी भाषा में वीडियो बनाते हैं.   

7/9

मल्हार कलांबे

स्वच्छता एंबेसडर का अवॉर्ड मल्हार कलांबे को दिया गया.  

8/9

श्रद्धा

मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (फीमेल) का अवार्ड श्रद्धा को दिया गया.

9/9

मैथली ठाकुर

कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर का अवार्ड मैथली ठाकुर को दिया गया जोकि एक गायिका है और ज्यादातर लोक गीतों को गाने के लिए जानी जाती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link