PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेट्स
PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसी भी दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. ऐसे में अगर आपको स्टेट्स चेक करना है कि आपको किस्त मिलेगी या नहीं तो यह खबर आपके लिए है.
PM Kisan Yojana 13th Installment: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) के जरिए देश के जरूरतमंद किसानों को आर्थिक सहायता देती है. इसके तहत केंद्र सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 6000 रुपये की धनराशि किस्तों में देती है. अब तक केंद्र सरकार की ओर से कुल 12 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब किसान भाइयों को 13वीं किस्त (13th Installment) का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी महीने में भी इस योजना की 13वीं किस्त जारी (Kab Aayega PM Kisan Ka Paisa) कर सकती है. अगर आप भी योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि कि आपको किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं, तो यह आप स्टेटस के जरिए जान सकते हैं. आइये जानते हैं कि कैसे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान स्टेटस को जांचने का तरीका (How To Check PM Kisan Beneficiary Status)
आपको किस्त मिलेगी या नहीं इसके लिए आपको स्टेटस में तीन चीजें देखनी है. पहली लैंड सिडिंग (भू-आलेखों का सत्यापन), दूसरा ई-केवाईसी और तीसरा पात्रता. अगर स्टेटस में इन तीनों के आगे 'Yes' लिखा है, तो इसका मतलब आपको किस्त का लाभ मिल सकता है. जबकि इनमें से किसी एक के आगे भी अगर 'नो' लिखा है, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.
Ajab Gajab: देश की इस ट्रेन में लोग मुफ्त में करते हैं सफर, नहीं लगता कोई किराया
यहां देखें स्टेट्स चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइटpmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां 'Farmers Corner' पर जाकर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अब स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
आपके सामने पीएम किसान योजना का स्टेटस आ जाएगा
यहां आपको पात्रता, e-KYC और लैंड सीडिंग के आगे 'Yes' या 'No' को चेक करना होगा.
आधार के लिए मकानमालिक के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बिना दस्तावेज भी हो सकेगा अपडेट
3 किस्तों में मिलता है पैसा
किसानों को पीएम किसान की रकम साल में 3 किस्तों में दी जाती है. हर किस्त में 2000-2000 रुपये मिलते हैं. इस स्कीम के तहत अप्रैल-जुलाई के बीच पहली किस्त, अगस्त से नवंबर महीने के बीच दूसरी किस्त और दिसंबर से मार्च के बीच साल की तीसरी किस्त आती है.
WATCH: 9 से 15 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार