यूपी के पौने दो करोड़ किसानों को तोहफा, पीएम ने जारी की किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त, ऐसे चेक करें
PM kisan Samman Nidhi 16th Installment: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. आज यानी 28 फरवरी को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 16वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. जानिए किन किसानों की 16वीं किस्त अटक सकती है.
PM kisan Samman Nidhi 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है. 28 फरवरी यानी आज पीएम किसान के 2 हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. केंद्र सरकार की ओर से भी इसको लेकर जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी 28 फरवरी बुधवरा को महाराष्ट्र के यवतमाल से निधि के करीब 21 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेज दिए. अगर आप भी योजना के पात्र हैं तो ऐसे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. इस पैसे को 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. बता दें केंद्र सरकार ने जरूरतमंद और पात्र किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए 24 फरवरी 20219 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. अब तक किसानों को 15 किस्तों का पैसा मिल चुका है. पीएम मोदी ने इससे पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर किस्त जारी की थी.
16वीं किस्त के लिए ये काम जरूरी
पीएम किसान योजना का लाभ केवल जरूरतमंद और पात्रों को ही मिले, इसलिए कुछ चीजों को अनिवार्य कर दिया गया है. योजना का लाभ लेने के लिए भूलेख सत्यापन कराना अनिवार्य है. इसके अलावा ई-केवाईसी कराना भी अनिवार्य है.ऐसा नहीं करने पर किस्त का पैसा अटक भी सकता है. ई-केवाईसी करने का प्रोसेस आसान है, इसको आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या सीएससी सेंटर पर जाकर ऑफलाइन पूरा कर सकते हैं.
परेशानी होने पर यहां ले सकते हैं मदद
अगर आपको पीएम किसान योजना की किस्त से जुड़ी की भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मदद ले सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
अगर आप पीएम किसान का बेनेफिशियरी स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसमें कुछ बदलाव हुआ है. पहले इसे मोबाइल नंबर या आधार नंबर के जरिए इसे चेक कर सकते हैं. अब आप बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के लिए पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते समय मिला रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन नंबर को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करना होगा. यहां मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जाएगा.