लखनऊ: 6 अगस्त यानी आज भारतीय रेलवे के लिए एक अहम दिन है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत भर के 508 स्टेशनों का शिलान्यास किया हैं. शिलान्यास का यह कार्यक्रम वर्चुअली किया गया यानी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से अपना संबोधन दिया. 508 स्टेशनों में यूपी के 15 बड़े स्टेशन शामिल हैं जहां पर “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन 
बताया जा रहा है कि यूपी समेत चुने गए सभी स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाएगा जिसके तहत आधुनिक यात्री सुविधाओं से इन स्टेशनों को युक्त किया जाएगा. इन्हें योजना के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यूपी के जिन स्टेशनों को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य के लिए चुना गया है वो हैं--
अमेठी ,दर्शन नगर
बाराबंकी जंक्शन
भदोही जंक्शन
जौनपुर जंक्शन
शाहगंज, जंघई
उतरेटिया
प्रतापगढ़, प्रयाग जंक्शन
फूलपुर, रायबरेली
सुल्तानपुर, उन्नाव
काशी स्टेशन


पुनर्विकास कार्य की लागत
यूपी के चुने गए पुनर्विकास कार्य के लिए तय की गई लागत पर आइए एक नजर डाल लेते हैं-- 
काशी 350 करोड़, रायबरेली 40.7 करोड़
जौनपुर जंक्शन 38.7 करोड़,प्रयाग जंक्शन 38.6 करोड़
सुल्तानपुर जंक्शन 36.9 करोड़, उतरेटिया जंक्शन 36.0 करोड़
बाराबंकी जंक्शन 33.4 करोड़, प्रतापगढ़ जंक्शन 32.6 करोड़
उन्नाव जंक्शन 29.8 करोड़, जंघई जंक्शन 28.4 करोड़
अमेठी 22.7 करोड़, भदोही 22.2 करोड़
दर्शन नगर21.9 करोड़, फूलपुर 21.4 करोड़
शाहगंज जंक्शन 20.3 करोड़ की लागत


दी जाएंगी ये सुविधाएं
इन 15 स्टेशनों पर जिन सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा उसमें मुख्य रूप से ये किया जाएगा कि नए स्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा, सर्कुलेटिंग एरिया होगा, 15 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज तैयार की जाएगी, दिव्यांगजनों के लिए लेटेस्ट सुविधाएं दी जाएंगी. उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म होंगे, लिफ्ट की सुविधा, एलईडी आधारित स्टेशन नेम बोर्ड होंगे. आधुनिक कोच और सीसीटीवी कैमरे के साथ ही फ्री वाईफाई जैसी सुविधाएं यात्रियों को दिया जाना तय किया गया है.


और पढ़ें- UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी   


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 6 August 2023: धनु, कुंभ राशि के जातक को प्रेम में झेलनी पड़ सकती है परेशानी, इन राशि वालों का दिन होगा शुभ   


Watch: क्या उत्तरकाशी की इस गुफा में रहे थे पांडव, 2 साधुओं को मिले चौंकाने वाले प्रमाण