IPL Latest News: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल की नीलामी में ऋषभ पंत की चांदी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं. इसका प्रमाण जियो सिनेमा द्वारा आयोजित मॉक ऑक्शन में देखने को मिला. जिसमें पंत के नाम पर जबरदस्त बोली लगी और भारतीय विकेटकीपर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. मॉक ऑक्शन में पंत पर कई टीमों ने बोली लगाई. जिसमें आखिरकार पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के साथ उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. पंजाब किंग्स के पास 110.5 करोड़ का पर्स है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि वे मेगा ऑक्शन में पंत को लेकर इसी तरह की बोली लगा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के हुए पंत
पंजाब ने जीती बोली जियो सिनेमा के ‘मेगा ऑक्शन वॉर रूम’ में ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच सबसे ज्यादा टक्कर थी. अंत में पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाकर पंत को अपनी टीम से जोड़ लिया. यह बोली आईपीएल इतिहास में किसी खिलाड़ी के लिए लगाई गई सबसे महंगी बोली नहीं है. क्योंकि पिछले साल केकेआर की टीम ने मिचेल स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ की बोली लगाई थी.


पंत पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली
मॉक ऑक्शन की तरह ही पंत को लेकर मेगा ऑक्शन में भी जोरदार जंग दिख सकती है. जिसके अनुसार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है. वर्तमान में पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और तीनों फॉर्मेट्स में उनका बल्ला खूब रन बना रहा है. साथ ही पंत के पास आईपीएल का काफी अनुभव है. उन्होंने अब तक 111 आईपीएल मैचों में 148 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं. 


कप्तान का भी विकल्प है पंत
विकेटकीपर के तौर पर उनकी काबिलियत के अलावा, पंत एक अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी तीन सीजन तक की है. यह भी कहा जा रहा है कि पंत को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.


और पढ़ें - यशस्वी ने अपने गुरु का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, UP के लाल ने किया कमाल