Raj Babbar Birthday 23 June : आज यानी 23 जून को बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो इस बार अपना 71वां बर्थडे मना रहे हैं. 23 जून 1952 को राज बब्बर उत्तर प्रदेश के टूंडला जिले में पैदा हुए. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनके करियर की कुछ यादगार फिल्मों पर नजर डालते हैं जिससे उन्हें बड़े पर्दे पर लाइमलाइट और पहचान दोनों मिली. भले की सालों फिल्मी पर्दे से राज बब्बर दूर रहे हों लेकिन फिल्म किस्सा कुर्सी का से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में बतौर हीरो काम किया और अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'किस्सा कुर्सी का' से की करियर की शुरुआत 
राज बब्बर ने अपनी फिल्म पहली 'किस्सा कुर्सी का' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म को तब विवादास्पद फिल्म माना गया था. कहते हैं कि इस फिल्में ने तब के समय में सरकार तक को हिलाकर रख दिया था. साल 1975 में इस फिल्म पर रोक लगाई घई और तो और इसके प्रिंट भी कब्जे में ले लिए गए.


फिल्म इंसाफ का तराजू और राज बब्बर 
राज बब्बर की साल 1980 में आई फिल्म इंसाफ का तराजू (Insaaf Ka Taraju) के भी खूब चर्चे रहे. इस फिल्म ने बब्बर को बड़े पर्दे पर पहचान दिलवाई.  फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड रे लिए राज बब्बर को (Filmfare's Best Act Award) तब नॉमिनेट किया गया. फिर क्या था राज बब्बर ने अपने काम से बीआर चोपड़ा का दिल जीत लिया और उनके पसंदीदा अभिनेता बन बैठे. बीआर चोपड़ा की की फिल्मों में राज को काम मिलने लगा था. 


फिल्म निकाह में खूब पसंद किए गए राज 
साल 1982 में एक फिल्म आई निकाह जिसकी खूब चर्चा थी तब. फिल्म राज बब्बर और सलमा आगा द्वारा अभिनित थी जिसमें राज बब्बर ने आफाक हैदर का रोल किया. इस फिल्म में उनके किरदार को और शायराना अंदाज वाली उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा. 


संसार में राज की भूमिका
1987 में फिल्म संसार आई, वो एक दैर था जब खूब फैमिली मूवी बनाई जा रही थी. संसार फिल्म में राज बब्बर ने बड़े ही अनुभवी अभिनेता की भांति बेटे की भूमिका निभाई. इस फिल्म किए गए उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया. 


आज की आवाज
एक हॉलीवुड फिल्म है डेथ विश (Death Wish) जिसकी रीमेक फिल्म आज की आवाज है. इसमें राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी स्मिता पाटिल संग काम किया था. कहानी एक प्रोफेसर की हैं जिसकी भूमिका राज ने ही निभाई जो कि एक त्रासदी से सब खो चुका है.


और पढ़ें- Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, श्रीहरि की पूजा और इन अचूक उपायों से मिलेंगे शुभ फल


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और मीन राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में हो सकती है कमी, बाकी राशियों का ये होगा हाल


WATCH: जानें हिंदू विवाह के लिए क्यों मिलाई जाती है कुंडली, ये तीन बातें जरूर रखें ध्यान