Rajya Sabha Elections Date 2024:  निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. उम्मीदवार 15 फरवरी तक नामांकन कर सकते हैं. सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम चार बजे तक चलेगी. बता दें कि 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा यूपी की 10 सीटों पर होंगे चुनाव
बता दें कि इसमें उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 10 सीटें शामिल हैं. जबकि बिहार और महाराष्ट्र की 6-6 सीटें हैं.  मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं. वहीं, कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इसके अलावा तेलंगाना और ओडिशा की 3-3 और छत्तीसगढ़ उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 राज्यसभा सीट पर वोटिंग होगी. 


यूपी से इनका खत्म हो रहा कार्यकाल
भाजपा राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव और उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन का कार्यकाल  2 अप्रैल, 2024 को खत्म हो रहा है.


राज्य कितनी सीटों पर चुनाव?
उत्तर प्रदेश - 10 सीटें
बिहार - 6 सीटें
महाराष्ट्र - 6 सीटें
मध्यप्रदेश - 5 सीटें
पश्चिम बंगाल - 5 सीटें
कर्नाटक  - 4 सीटें
गुजरात - 4 सीटें
आंध्र प्रदेश - 3 सीटें
ओडिशा - 3 सीटें
छत्तीसगढ़ - 1 सीट
हरियाणा - 1 सीट
हिमाचल प्रदेश - 1 सीट


 


27 को आएगा रिजल्ट
राज्यसभा की 56 सीटों पर होने जा रहे चुनाव के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. 15 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. 27 फरवरी चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. बता दें कि 56 राज्यसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से अहम माना जा रहा है. इन सीटों पर आने वाले परिणामों के बाद उच्च सदन में पार्टियों की सीटों का गणित बदलने वाला है.