Rampur and Mainpuri By Election: चुनाव आयोग ने रामपुर की व‍िधानसभा सीट और मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है. जिसके मुताबिक,  5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इसके बाद 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिक्त हैं दोनों सीटें 
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी. जबकि आजम खान की सजा के ऐलान के बाद विधानसभा की उनकी सदस्यता रद्द हो गई. जिसके बाद से रामपुर विधानसभा सीट रि‍क्‍त हो गई थी. दोनों सीटों पर सपा के कद्दावर नेताओं ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी.