CAA Means in Hindi: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 11 मार्च सोमवार को देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया है. गृह मंत्रालय ने सीएए के नियमों को अधिसूचित कर दिया है. मुस्लिम धर्मगुरु राशिद फरंगी महली ने भी सीएए कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जब पहली बार इसका बिल संसद में लाया गया था, तब इसे लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटीफिकेशन गृहमंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धर्मगुरु राशिद फरंगी महली
CAA लागू होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरु राशिद फरंगी महली ने अपील की है कि किसी भी तरह पैनिक ना हो सभी लोग अमन कायम रखे हम बिल पढ़ने के बाद अपनी बात रखेंगे. 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी रिएक्शन सामने आया है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा जब देश के नागरिक रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है. भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये. चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’ का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फ़ंड’ का भी


सीएम योगी ने CAA का किया स्वागत 
Yogi Adityanath (मोदी का परिवार)myogiadityanathपीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी का आभार एवं माननीय गृहमंत्री श्री AmitShah जी का धन्यवाद!इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन! ॉ


मायावती ने भी किया ट्वीट
केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को, अब ठीक चुनाव से पहले लागू करने के बजाय, इसको लेकर लोगों में जो संदेह, असमंजस व आशंकाएं हैं उन्हें पूरी तरह से दूर करने के बाद ही इसे लागू किया जाना ही बेहतर होता