Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर दिखेंगी इन राज्यों की झांकियां, थीम के साथ जानें कब है बीटिंग रिट्रीट
Republic Day Theme 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति भवन से कर्तव्य पथ Kartavya Path पर भव्य परेड का आयोजन होता है. परेड सुबह 10 बजे शुरु होगी.हर साल रिपब्लिक डे पर थीम अलग-अलग होती है.
Republic Day 2024 Parade: गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, इस साल देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. देश के इतिहास में पहली बार तीनों सेनाओं की महिलाएं एक टुकड़ी के रूप में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. वहीं इस बार की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है.
इस साल कुल 30 झांकियां
गणतंत्र दिवस परेड में इस साल कुल 30 झांकियां शामिल होंगी. इनमें 26 झांकियां विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों की होंगी. जबकि 4 झांकियां सेवा क्षेत्र से जुड़ी होंगी. दिल्ली एवं पंजाब की झांकी इस बार परेड में नहीं होगी. खास बात यह कि इस साल सभी झांकियां दो ही थीमों पर हैं.
'मेरा परिवार-मेरी पहचान' थीम
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है. शुक्रवार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकाली जाने वाली परेड का कुल समय 90 मिनट का होगा. परेड सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगी. परेड का रूट विजय चौक से शुरू होगा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी . इस परेड की कुल दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है.
निकलेंगी कौन-कौन सी झांकियां?
परेड समारोह में केंद्र सरकार के 9 मंत्रालयों की झांकियां, 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां दिखाई जाएंगी. राज्यों में उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, गुजरात, हरियाणा, हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, मेघालय, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.
कब है बीटिंग रिट्रीट?
गणतंत्र दिवस के समापन समारोह को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कहा जाता है. बीटिंग रिट्रीट सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान झण्डे नीचे उतार दिए जाते थे और इसे ही बीटिंग रिट्रीट कहते हैं. यह कार्यक्रम 29 जनवरी को रायसीना हिल्स पर आयोजन किया जाता है.इसी के साथ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समाप्त हो जाता है.