अभिषेक माथुर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र के गांव शौलाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां लगातार बरसात होने के कारण एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई. जानकारी के मुताबिक मलवे में तीन बच्चों के साथ पांच लोग दब गए. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दो बच्चों ने तोड़ा दम 
यूपी के हापुड़ में हुए इस हादसे के बाद हर तरफ शोक का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मलवे में माहिरा तीन वर्ष, खुशी 10 वर्ष और माहिन आठ वर्ष दबे हुए थे . जिन्हें अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने माहिरा और खुशी को मृत घोषित कर दिया. जबकि माहिन को उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है.


बरसात के कारण गिरी छत 
जिले में लगातार तीन दिन से बारिश होने के कारण गांव के कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई. छत गिरने की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों ने घायलों को मलवे से बाहर निकालना शुरू किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के सदस्यों को अस्पताल भेजा. जहां दो बच्चों ने दम तोड़ा तो वहीं दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए.