Rose day 2024:  कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. इसके पहले पहले दिन यानी 7 फरवरी को हर साल दुनिया भर के लोग रोज डे को सेलिब्रेट करते हैं. लोग इस दिन गुलाब भेजकर विश कर करते हैं. गुलाब प्यार का इजहार करने और फीलिंग को एक्सप्रेस करने का बढ़िया जरिया है. इसे स्पेशल बनाने का आप भी प्लान कर रहे हैं तो नीचे दिए गए मैसेज, शायरी कोट्स के जरिए विश कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास.
Happy Rose Day 2024


पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता,
और छोड़ भी नहीं सकता.
Happy Rose Day 2024


आशिक़ों के महबूब के पैरों की धूल हूं,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं.
Happy Rose Day 2024


चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं.
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यूं निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं. 
Happy Rose Day 2024


हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
Happy Rose Day 2024


एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज.
Happy Rose Day 2024


जिसे पाया ना जा सके वो जवाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहें कुछ भी कहें लेकिन…
मेरी ज़िन्दगी का एक प्यारा सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day 2024


बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया !
Happy Rose Day 2024


आप मिलते नहीं रोज-रोज,
आपकी याद आती है हर रोज,
हमने भेजा है Red Rose ,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज
Happy Rose Day 2024


सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को.
Happy Rose Day 2024


प्यार की अनोखी सूरत हो तुम,
जिन्दगी की सबसे ज्यादा ज़रूरत हो तुम,
गुलाब तो खूबसूरत होती ही है,
गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम
Happy Rose Day 2024


आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roz!!
Happy Rose Day 2024


3. फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी 
मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी 
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ 
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िंदगी 
Happy Rose Day 2024


चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, 
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, 
ग़म में भी आप हंसते रहें फूलों की तरह, 
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह. 
रोज डे की शुभकामनाएं डियर 


ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का…
Happy Rose Day 2024


सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को.


फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के गम भूलना जानते हैं,
लोग खुश होते हैं हमसे
क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं.


आशिक़ों के महबूब के पैरों की धूल हूं,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं.


रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये.


एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज.


चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास.