Shukrawar ke Upay: मां लक्ष्मी की बरसेगी विशेष कृपा, बस कर लें ये छोटे-बड़े उपाय
Shukrawar ke Totke: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज के दिन ये उपाय आपको धनवान बना सकते हैं.
Shukrawar ke Upay: आज शुक्रवार है. हिंदू धर्म में यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. इस दिन देवी मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त मिलती है. कई भक्त आज के दिन व्रत रखते हैं. शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप मां लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं. इन उपायों को करने से आपके जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही सुख-समृद्धि बनी रहेगी. तो आइये जानते हैं शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपाय
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
इस स्त्रोत का करें पाठ
इस दिन सुबह उठकर स्नान करें. इसके बाद साफ-सुथरा कपड़ा पहन सबसे पहले मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें. पूजा के दौरान लक्ष्मी स्त्रोत, श्री सूक्त या फिर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
मां को चढ़ाएं लाल फूल
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के दौरान लाल फूल जैसे- गुलाब, गुड़हल या कमल चढ़ाएं.
चीटियों को खिलाएं चीनी
शुक्रवार के दिन काली चीटिंयों को चीनी खिलाएं. इस उपाय से सारे रुके काम बन जाते हैं.
दंपति के बीच होते हैं झगड़े तो करें ये उपाय
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते हैं तो शुक्रवार के दिन एक मिट्टी का दीपक लें. उसमें कपूर रखकर जलाएं. अब उस दीपक को पूरे घर में घूमाकर बाहर रख दें. इससे दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है.
ऐसे करें आरती
मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ चार कपूर के टुकड़े लें और उसमें 2 लौंग रखकर आरती करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और आशीर्वाद देती हैं.
इन चीजों का करें दान
शुक्रवार के दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है. आज के दिन नमक, चीनी और दही का दान करने से सुख समृद्धि बनी रहती है.
मां को लगाएं इस चीज का भोग
पूजा-पाठ करने के बाद माता लक्ष्मी और श्रीहरि को खीर का भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने से आपका जीवन धन धान्य से भर जाएगा.
घरेलू कलह दूर करेगा यह उपाय
अगर आपके घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं, तो शुक्रवार को सफेद कपड़ा लेकर मंदिर में दान करें. इससे घरेलू कलह खत्म हो जाएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
Mars Transit 2022: 16 अक्टूबर को मंगल गोचर से चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, मंगल ग्रह का मिथुन राशि में हो रहा प्रवेश