Sim Card Rule Change: आज यानी सोमवार से नए साल की शुरुआत हो रही है. न्यू ईयर लोगों के जीवन में कुछ बदलाव लेकर भी आ रहा है. इसी में से एक सिम कार्ड भी है. इसको खरीदने से जुड़े एक नियम चेंज होने जा रहा है. आइए जानते हैं सिमकार्ड से जुड़े कौन से रूल चेंज हो रहे हैं. बता दें कि सिम से जुड़े नियमों में बदलाव पहले ही जारी किए जा चुके थे, इसके बारे एजेंसी ऑफ टेलीकॉम ने नोटिफिकेशन भी जारी किया था. इन नियमों को अब 1 जनवरी 2024 से लागू किया जा रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्चुअल केवाईसी जरूरी
बता दें कि अब अगर आप नया सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको वर्चुअल केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होगा, अभी तक इस प्रक्रिया को आप डॉक्यूमेंट्स के जरिए पूरा कर सकते थे. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. दरअसल फर्जी सिम कार्ड को खरीदने की खबरें लगातार सामने आती रहती थीं. जिससे साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े रहे हैं. इन्हीं पर लगाम लगाने के लिए नए नियमों को लागू किया गया है. जिससे साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में कमी आए. 


सिम बेचने के लिए भी सख्ती
इसके अलावा सिम कार्ड को बेचने के लिए भी नियमों को सख्त किया गया है. नए नियमों के  तहत अब डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइट ऑफ सेल को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 1 साल का समय होगा. इसके अलावा सेलर को सेल ऑफ पाइंट की भी जानकारी देनी होगी. ऐसे में अगर भविष्य में कभी साइबर फ्रॉड का मामला सामने आता है तो सेल ऑफ पाइंट से इसे सुलझाने में मदद मिलेगी. साथ ही अब एक आईडी पर ज्यादा सिम कार्ड खरीदने वालों पर भी लगाम कसने की तैयारी है. इसके लिए नियम बनाए गए हैं. हालांकि अभी भी एक आईडी पर 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं.