कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद पर `सुप्रीम` सुनवाई टली, मुस्लिम पक्ष ने SC में दी थी चुनौती
Sri Krishna Janmabhoomi Dispute: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के निचली अदालत में लंबित कुल 18 मुकदमों को सुनवाई के लिए अपने पास ट्रांसफर किए जाने के फैसले को मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
Sri Krishna Janmabhoomi Dispute: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Sri Krishna birthplace) मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार 9 अगस्त को होने वाली सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस सुनवाई में समय लगेगा. कोर्ट ने कहा कि इसमें लंबी सुनवाई की जरुरत है. 21 अक्टूबर के बाद सुनवाई की जाएगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा निचली अदालत में लंबित कुल 18 मुकदमों को सुनवाई के लिए अपने पास ट्रांसफर किए जाने का आदेश दिया था. इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष (Muslim side) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच करेगी इस मामले में सुनवाई करेगी. वहीं हिंदू पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर अनुरोध किया है कि यदि मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट के हालिया आदेश को चुनौती देते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाता है तो उनका भी पक्ष सुना जाए.
हिन्दू पक्ष कर रहा इस रोक को हटाने की मांग-1 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं को सुनवाई योग्य (मेंटेनेबल) माना था. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की एडवोकेट सर्वे कमीशन के मामले में भी शुक्रवार (9 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट द्वारा एडवोकेट सर्वे कमीशन के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा रखी है. हिन्दू पक्ष इस रोक को हटाने की मांग कर रहा है.
हिंदू पक्ष ने दाखिल की कैविएट
वहीं, इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से भी सर्वोच्च न्यायालय में कैविएट दायर की गई है. हिंदू पक्षकारों ने अपील की है कि यदि मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट के हालिया आदेश को चुनौती देते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है तो उनका भी पक्ष सुना जाए. हाईकोर्ट ने मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवाद से संबंधित 18 मामलों की पोषणीयता के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी.