Surya Grahan 2022: साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज यानी 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण दोपहर 2: 29 बजे से शुरू होकर शाम 6:32 बजे तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 03 मिनट की होगी. हालांकि, भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम 4:22 मिनट से 5:27 मिनट तक देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, भारत में सबसे पहले श्रीनगर में सूर्य ग्रहण नजर आएगा. हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को लेकर कई मान्यताएं हैं. ग्रहण के दौरान कई चीजों को लेकर मनाही होती है. वहीं, ग्रहण खत्म होने के बाद कई चीजों को करना आवश्यक माना जाता है. ऐसे में आइये जानते हैं कि सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें
1. सूर्य ग्रहण के बाद सबसे पहले घर को साफ करें. झाड़ू-पोछा लगाए. माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण की 
नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. 
2. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का असर सभी जातकों पर पड़ता है. ऐसे में ग्रहण खत्म होते ही स्नान करना चाहिए. 
3. इसके बाद घर और पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए. सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर गंगाजल छिड़कें. 
4. स्नान आदि के बाद घर में लगे तुलसी के पौधे को गंगाजल से शुद्ध करें. 
5. खाद्य पदार्थों पर रखे गए तुलसी दल या कुश को ग्रहण खत्म होने के बाद निकाल दें. कहा जाता है कि ग्रहण का असर तुलसी दल ले लेता है और चीजों को दूषित नहीं होने देता. इसलिए ग्रहण खत्म होने के बाद इसे निकाल लेना चाहिए. 
6. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर भी गंगाजल से छिड़क कर शुद्ध करें. उसके बाद ही भोजन करें. 
7. ग्रहण खत्म होने के बाद देवी देवताओं के दर्शन जरूर करें. 
8. ग्रहण खत्म होने के बाद दान जरूर करें. मान्यता है कि ग्रहण के बाद दान करना शुभ होता है. गेहूं, चना, तांबे का पात्र, लाल कपड़ा, सोना, नमक, गुड़, सूत (रुई) आदि का दान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है.


भारत के इन जगहों पर नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण 
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक,"25 अक्तूबर 2022 (3 कार्तिक, शक संवत 1944) को आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. भारत में सूर्यास्त के पहले शाम में ग्रहण शुरू होगा. इसे अधिकांश स्थानों से देखा जा सकेगा. हांलाकि ग्रहण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ स्थानों (जिनमें से कुछ के नाम हैं आइजॉल, डिब्रूगढ़, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, सिबसागर, सिलचर, तामलोंग) में दिखाई नहीं देगा.


दिल्ली में एक घंटे 13 मिनट तक रहेगा ग्रहण
मंत्रालय के मुताबिक, "ग्रहण की अवधि शुरू से लेकर सूर्यास्त के समय तक दिल्ली और मुंबई में क्रमश: एक घंटे 13 मिनट और एक घंटे 19 मिनट की होगी. चेन्नई और कोलकाता में ग्रहण की अवधि शुरू से लेकर सूर्यास्त के समय तक क्रमश: 31 मिनट और 12 मिनट की होगी. ग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, पश्चमी एशिया, उत्तर अटलांटिक महासागर के अलावा उत्तर हिंद महासागर के क्षेत्रों में दिखाई देगा." 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.