IND vs SA Final Dream 11 Prediction: भारत ने सेमीफाइल मुकाबले में इंग्‍लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी. 29 जून यानी शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्‍व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया करीब एक दशक बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. भारतीय प्रशंसकों की नजर टीम इंडिया के खिलाड़‍ियों पर रहेगी. तो आइये जानते हैं खिताबी मुकाबले में ड्रीम 11 टीम प्रीडक्‍शन, प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 प्रिडिक्शन 
कीपर : क्विंटन डी कॉक 
बल्लेबाज : विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव 
ऑलराउंडर : एडेन मार्करम, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, मार्को यान्सन   
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, कैगिसो रबाडा 


कप्तान : choice 1: क्विंटन डी कॉक, उप कप्तान : एडेन मार्करम 
कप्तान : choice 2: रोहित शर्मा, उप कप्तान : सूर्यकुमार यादव 


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा. शुरुआत में नई गेंद से हल्‍का स्विंग मिलेगा. इसलिए बल्‍लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है ये पिच. हालांकि, खेल के बीच के ओवरों में बल्‍लेबाजों को मदद मिल सकती है. वहीं, स्पिनरों को टर्न के मामले में पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है. अब तक इस मैदान पर खेले गए 30 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 11 मुकाबलों में विरोधी टीमों को शिकस्त दी है. 


बाराबडोस मौसम रिपोर्ट 
बारबाडोस मौसम विज्ञान सेवा के मुताबिक, 29 जून को पूरे दिन बारिश होने की संभावना ज्यादा है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच का वक्त नजदीक आएगा मौसम की भविष्यवाणी बदलने की उम्मीद है.  


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन 
रोहित शर्मा (कप्तान ), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे.


दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन 
क्विंटन डी-कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान ), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी.