Teachers Day 2023:किसके सम्मान में मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व
Teacher`s Day 2023: भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है...ये दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है... इस दिन सभी शिक्षकों को विद्यार्थी (Students) उनके मार्गदर्शन और सीख के लिए धन्यवाद देते हैं...
Happy Teachers Day 2023: किसी व्यक्ति को सफल बनाने और सही दिशा दिखाने में शिक्षक का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है. गुरुकुल की परंपरा भारत में प्राचीन काल से ही चली आ रही है. गुरु को माता-पिता से भी ऊपर रखा गया है. शिक्षक दिवस हर साल देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. इस दिन को भारत के राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन छात्र अपने शिक्षकों को सम्मान देकर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं. जानते हैं कि शिक्षक दिवस की शुरुआत कैसे हुई.
क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस है?
भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, तो उनके छात्र और शिक्षकों ने उनके जन्मदिवस यानी 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगी. उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उनको गर्व होगा. डॉ. राधाकृष्णन ने एक बार कहा था कि "शिक्षकों को देश में सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाला होना चाहिए. 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. बता दें कि भारत में पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था.
शिक्षक दिवस का क्या महत्व?
5 सितंबर को स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. छात्र अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए प्रदर्शन, नृत्य और विस्तृत शो जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करते हैं. डॉ. राधाकृष्णन ने बतौर शिक्षक के रुप में अपनी जिंदगी के 40 साल देश को दिए. उन्होंने कहना था कि एक सच्चा शिक्षक ही समाज को सही दिशा देने का काम करता है. राजनीति में आने से पहले उन्होंने अपने जीवन के 40 साल अध्यापन को दिये. राधाकृष्णन का मानना था कि बिना शिक्षा के इंसान कभी भी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता है इसलिए इंसान के जीवन में एक शिक्षक का होना बहुत जरूरी है.
महान शिक्षक जिन्होंने दुनिया में लहराया अपना परचम
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
चन्द्रशेखर वेंकटरमन
जगदीश चन्द्र बसु
प्रफुल चंद्र राय
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
श्रीनिवास रामानुजन्
सत्येन्द्रनाथ बोस
इन देशों में भी मनाया जाता है शिक्षक दिवस
भारत के अलावा अलग-अलग देशों में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इन देशों में चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान तक शामिल हैं. हर देश में इस दिवस को मनाने की तारीख अलग-अलग है.
Janmashtami Ke Upay: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इस जगह पर रख दें मोरपंख, ये अचूक उपाय भर देगा तिजोरी
Watch: Dhirendra Shastri With Elephant: धीरेंद्र शास्त्री खाली समय में ऐसे करते हैं अपना मनोरंजन, भक्तों के लिए सौगात से कम नहीं यह वीडियो