मयूर शुक्ला/ लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षाओं (UP Board Improvement Exam 2021) की तारीख घोषित हो गई हैं. यूपी बोर्ड के 56 लाख परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वो दोबारा एग्जाम दे सकेंगे. इसके लिए यूपी बोर्ड ने लिखित परीक्षा का ऑप्शन दिया है. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होंगी परीक्षाएं (UP Board Improvement Exam Date 2021)
इंप्रूवमेंट एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. आज यानी 17 अगस्त से लेकर 27 अगस्त के बीच फॉर्म भर के स्कूल के प्रिंसिपल को जमा करना होगा. ये परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेंगी. हाई स्कूल की परीक्षा 12 वर्किंग डेज़ में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 वर्किंग डेज़ में होगी. बता दें कि स्टूडेंट्स एक अथवा सभी विषयों में लिखित परीक्षा दे सकेंगे. 


ये भी पढ़ें- CM योगी की बड़ी पहल, ऑपरेशन 'आतंक का अंत' के लिए इन 10 और जिलों में बनेगी ATS की 12 यूनिट


 


कब जारी होगा रिजल्ट (UP Board Improvement Exam Result 2021)
कोरोना के चलते 3 घंटे की जगह 2 घंटे की परीक्षा होगी. प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी गई है. 2021 में हुई इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहे बच्चे आगामी प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन जो स्टूडेंट्स पिछले सत्र में प्रयोगात्मक परीक्षा दे चुके हैं उन्हें दोबारा या परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी. उनके पुराने नंबर ही जोड़े जाएंगे. 2020-21 के सत्र में ही इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 


रिजल्ट से नाखुश थे कई स्टूडेंट्स 
कोरोना के चलते इस सत्र में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं. एक फार्मूले के जरिए रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन इस परीक्षा परिणाम से तमाम परीक्षार्थी नाखुश थे. इसको देखते हुए यूपी बोर्ड ने उन्हें अपने अंक सुधार करने के लिए एक और मौका दिया है. इस परीक्षा के बाद मिले नंबरों को ही फाइनल माना जाएगा और पुराने अंक खारिज कर दिए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- BHU में देश का पहला हिंदू अध्ययन कोर्स शुरू, 7 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन


WATCH LIVE TV