UP के इस जिले में 30 जून तक लागू रहेगी धारा-144, प्रदेश में नए केस सिर्फ 1317
यूपी में कोरोना के खिलाफ योगी मॉडल काफी कारगर साबित हो रहा है. ऐसे में कोरोना केसेस लगातार कम हो रहे हैं...
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना महामारी के बीच यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 30 जून तक धारा 144 बढ़ाई गई है. इसी के साथ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे. बता दें, गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से ज्यादा है. इसलिए यहां पर कंटेनमेंट जोन में चिकित्सा सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
Corona Variants का हुआ नामकरण, भारत में मिले वायरस को दिया गया ये नाम
उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस अपडेट
यूपी में कोरोना के खिलाफ योगी मॉडल काफी कारगर साबित हो रहा है. ऐसे में कोरोना केसेस लगातार कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में डेली आने वाले एक्टिव केस सिर्फ 1317 केस आए हैं. इसी के साथ, 5625 लोग स्वस्थ होकर घर वापस आए हैं. वहीं, 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38,000 केस आए थे.
प्रधान और पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए होंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग ने की तारीखों की घोषणा
पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.4%
इसी बीच 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 32578 हैं. साथ ही, रिकवरी रेट 96.2 प्रतिशत है. और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.4 फीसदी हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3.24 लाख टेस्ट हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 4.97 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.
WATCH LIVE TV