UP Covid Update:उत्तर प्रदेश समेत देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. यूपी में भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में 367 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 302 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. वहीं, नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 4689 पहुंच गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर में बीते दिन आए 6,660 नए मामले 
वहीं, देशभर में बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी  आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई. 


देश में सक्रिय मामले 63,380 
देश में अभी 63,380 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.42 प्रतिशत है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,11,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,44,679 खुराक लगाई जा चुकी हैं. 


गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे. 


Chamoli: जानिए कैसे भारत का अंतिम गांव बना देश का पहला गांव, ये है वाइब्रेंट विलेज की कहानी


Lucknow: दुबई भागा अशरफ का साला सद्दाम !, प्रयागराज हत्याकांड का शूटर साबिर मुंबई में छिपा : सूत्र


Watch:यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी, ऑनलाइन ऐसे करें चेक